दुबई की सड़कों पर एक ब्रिटिश गायक का ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाना गाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. हालांकि, सूफ़ी क्लासिकल सॉन्ग गाते ब्रिटिश सिंगर का ये वीडियो पुराना है, लेकिन ट्विटर पर इसे एक बार फिर ख़ूब देखा जा रहा है और लोग सिंगर की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में ब्रिटिश सिंगर वेल और उनकी साथी दुबई की स्ट्रीट पर गाना गाती नज़र आ रही हैं और उनके पास में ही एक शख़्स गिटार बजा रहा है.
ये वीडियो 2017 का है, लेकिन रविवार को इस क्लिप को लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सूफ़ियाना कलाम … ‘दमा दम मस्त कलंदर’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर.’
इस वीडियो पर अब तक 35 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. हर कोई इस वीडियो का आनंद ले रहा है और जमकर कमंट कर रहा है.
बता दें, एक बच्चे के तौर पर भारत में कई साल गुज़ारने वाली तान्या वेल्स एक ब्रिटिश-स्विस नागरिक हैं. उन्होंने हिंदुस्तानी शासत्रीय संगीत सीखा है और अपने बैंड सेवन आइज़ के साथ दुनिया भर में परफ़ॉर्म कर चुकी हैं.