इस अर्थशास्त्री के हिसाब से, अंग्रेज़ भारत से लगभग 3,21,76,12,50,00,00,000.50 रुपए ले गए थे

Sanchita Pathak

भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. भारत की धन-दौलत, सम्पन्नता देखकर ही विदेशियों ने आक्रमण किया, धन-दौलत को लूटा और अपने-अपने घर भरे. विदेशियों में सबसे ज़्यादा 200 साल तक अंग्रेज़ों ने हम पर राज किया. 200 साल में अंग्रेज़ों ने हमसे कितना धन लूटा होगा, ये सवाल हमारे ज़ेहन में कई बार आता होगा. इस महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर ढूंढ लिया है अर्थशास्त्री उत्सा पटनायक ने.

अर्थशास्त्री, उत्सा पटनायक ने इस विषय पर शोध कर एक निबंध लिखा है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा पब्लिश किए गए इस निबंध के मुताबिक, ब्रिटेन ने भारत से 45 Trillion Dollar लूटा है. इस लूट-पाट का नतीजा हम आज तक भुगत रहे हैं, भारत की अर्थव्यवस्था अभी इससे उबर नहीं पाई है.

उत्सा के मुताबिक अंग्रेज़ चले गए लेकिन उपनिवेशवाद के ज़ख़्म आज भी इस देश की मिट्टी में विद्यमान है.

Live Mint

एक इंटरव्यू में उत्सा ने कहा,

1765 और 1938 के बीच अंग्रेज़ों ने 9.2 Trillion Pound (45 Trillion Dollar) लूटे.

उत्सा ने ये भी कहा कि भारतीयों को उनके मेहनत, इस धरती पर पाए जाने वाले सोने के लिए कभी क्रेडिट नहीं दिया गया. इन सब से ब्रिटेन ने अपने देशवासियों का घर भरा.

उत्सा के शोध के अनुसार, 1900-02 में भारत का प्रति व्यक्ति आय 196.1 रुपए थी और 1945-46 के बीच ये सिर्फ़ 201.9 रुपए थी.

उत्सा के ये भी कहना था कि भारत की अंतर्राष्ट्रीय आय अगर भारत में ही रहती, तो आज देश की हालत काफ़ी सही रहती.

Espresso Stalinist

अपने निबंध में उत्सा ने कुछ चौंका देने वाले तथ्य भी रखे हैं,

एक तरफ़ भारतीय मक्खियों की तरह मर रहे थे और दूसरी तरफ़ अंग्रेज़ भारतीयों की मेहनत की कमाई को अपने देश ले जा रहे थे. 1911 में एक भारतीय की आयु प्रत्याशा सिर्फ़ 22 साल थी.

अंग्रेज़ हमारे अनाज से अपना घर भरते रहे और भारतीयों पर भारी कर लगाए जिससे सूखा पड़ा और भारतीयों की ख़रीदने की क्षमता भी घटी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे