प्रेम में लोग बहुत कुछ करते हैं. कोई चांद-तारे तोड़ने की बात करता है, तो कोई दुनिया से दुश्मनी कर लेता है.
उत्तर प्रदेश के एक BSP Coordinator को ‘इश्क़ ले डूबा’.
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िरोज़ आलम उर्फ़ राजा ने अपनी प्रेमिका के लिए एमबीए का प्रश्न-पत्र लीक करवा दिया.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक कर्मचारी, इरशाद की सहायता से राजा ने प्रश्न-पत्र लीक करवाया. उसने इरशाद को यूनिवर्सिटी में परमनेंट नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था.
राजा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी गर्लफ़्रेंड को Question Paper लाकर देने का वादा किया था. कुछ दोस्तों के कहने पर उसने अपनी गर्लफ़्रेंड को नकली प्रश्न-पत्र भेजा जो कि उसने पकड़ लिया. इसके बाद राजा की गर्लफ़्रेंड ने उससे बातचीत बंद कर दी.
राजा ने अपने दोस्त हैदर की सहायता से प्रश्न-पत्र हासिल किया. पुलिस ने हैदर, इरशाद और राजा को पकड़ लिया है जबकि राजा की गर्लफ़्रेंड फ़रार है.
इस ख़बर पर ट्विटर सेना की प्रतिक्रिया: