बडवाइज़र में पेशाब मिले होने की ख़बर है फ़ेक, जानिये मामले की पूरी सच्चाई

Sanchita Pathak

तो ट्विटर पर बडवाइवज़र बीयर पीने वालों की खिल्ली उड़ रही है. बडवाइवज़र बीयर का भी जबर मज़ाक उड़ रहा है.


HansIndia नामक वेबसाइट ने एक ख़बर छापी.   

गूगल सर्च करने के बाद पता चला कि मई में Foolish Humor नामक वेबसाइट ने एक ऐसी ख़बर छापी थी. 

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, Walter Powell (बदला हुआ नाम), बडवाइज़र कंपनी के पूर्व कर्मचारी के अनुसार, कि वो बीते 12 सालों से बडवाइज़र बीयर में मूत्र विसर्जन करते आये हैं.  


बोटलिंग से पहले वो ये काम करते हैं. Powell ने ये भी कहा कि वो Budweiser Brewery Experience (Fort Collins, CO) में काम करते थे और बाक़ी शहरों में बनने वाली बडवाइज़र टॉयलेट-फ़्री है.  

Foolish Humor की वेबसाइट पर सबसे नीचे जाने पर ये लिखा मिलेगा, ‘ये एक ह्यूमर पेज है जिसका मक़सद सिर्फ़ एंटरटेनमेंट है.

इससे ये साफ़ हो जाता है कि ये पूरा वाक्या सिर्फ़ मज़ाक है जिसे काफ़ी लोगों ने सीरियसली ले लिया. 

Breaking News and Religion नामक वेबसाइट ने भी ये ख़बर छापी 

इस पूरे वाक्या का नतीजा ये हुआ कि ट्विटर सेना के निशाने पर बडवाइज़र आ गया- 

आपको ये भी पसंद आएगा
‘मोय मोय’ से लेकर ‘भुपिंदर जोगी’ तक, इस साल इन Viral Videos ने भारत में मचाई ख़ूब धूम
हनीमून पर पत्नी को ‘मनाली’ ले जाने के नहीं थे पैसे, पति ने बुलेट व 2 लाख रुपये की चोरी कर किया वादा पूरा
Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान
इस Father’s Day पर जानिये हर देसी पापा की ये 10 आदतें, आपको अपने पापा याद आ जायेंगे
देखिए Cyclone Biparjoy पर इस न्यूज़ एंकर की तूफ़ानी रिपोर्टिंग, पहले भी Viral हो चुके हैं Video
इन 14 Funny Memes के ज़रिए जानिए भारतीय बैंक ग्राहकों को कौन-कौन सी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं