Bangalore Metropolitan Transport Corporation(BMTC) के बस ड्राइवर Narayanappa अचानक से ट्विटर की सुर्खियों में आ गए.
न्यूज़ एजेंसी ANI ने 5 मई को Narayanappa की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें देखा जा सकता है कि जिस बस को वो चलाते हैं, उसे एक ‘छोटा-बगीचा’ बना दिया है. बस के डैश बोर्ड पर गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगे हुए हैं, सीट के पीछे भी कुछ पौधे रखे हुए हैं.
Narayanappa बताते हैं कि ऐसा वो पिछले 3-4 साल से कर रहे हैं, ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सकें.
ANI के ट्वीट के बाद लोगों ने Narayanappa की तारीफ़ में ढेर सारे ट्वीट किए.
तो कुछ लोगों ने तारीफ़ के साथ-साथ चिंता भी जताई कि कहीं उन पौधों की वजह से डिस्ट्रैक्शन न उत्पन्न होती हो.
अभी कुछ दिनों पहले कोलकाता का एक ऑटो ड्राइवर भी इसी वजह से चर्चा में था, बिजय पाल नाम के ड्राइवर ने अपने ऑटो के छत पर पौधे लगा रखे थे और ऑटो पर लिखा था, Save Trees Save Lives.
इन प्रयासों के ऊपर आपकी क्या राय है, क्या इन छोटे-छोटे कदमों से फ़र्क पड़ता है?