विराट कोहली अक़्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर फ़ैन्स को ख़ुश करते रहते हैं. दूसरे क्रिकेटर्स की तस्वीरों पर भी मज़ेदार कमेंट्स करते हैं.
विराट कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की.
‘पार्टनर्स इन क्राइम… क्राइम: बाउंड्री पर खड़े फ़िल्डर्स से डबल्स चुराना. पहचान कौन?’
इस ट्वीट को अब तक 48.1 हज़ार लाइक्स और 6.8 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं.
तस्वीर पर फ़ैन्स की प्रतिक्रिया: