42 साल में बनी नहर 24 घंटे भी न टिक सकी, उद्घाटन के बाद इधर सीएम साहब घर गए उधर वो बह गई

Kundan Kumar

एक नहर जिसको बनाने में 42 साल लगे. जिसका बजट 12 करोड़ रुपये से बढ़ते-बढ़ते 2,176 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और वो उद्घाटन के बाद 24 घंटे भी नहीं टिक सकी, बह गई. 

India Today

बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने हज़ारीबाग में नहर का उद्घाटन किया था, जो एक दिन के भीतर से कुछ जगहों से टूट गई. इसकी वजह से कई गांव जलमग्न हो गए. रिपोर्ट के अनुसार राज्य का सिंचाई विभाग इसके लिए चूहों के बिल को ज़िम्मेदार मान रहा है. 

शुक्रवार को राज्य सरकार का स्टेटमेंट सामने आया. शुरुआती जांच में पाया गया कि इस घटना के पीछे ‘चूहों के बिल’ की वजह से नहर का किनारा कई जगहों से कमज़ोर हो गया. 

इस घटना से राज्य सरकार की काफ़ी किरकिरी हो चुकी है. विपक्ष के आलोक दुबे ने दावा किया कि भाजपा सरकार दूसरे के कार्यों का श्रेय लेना और अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना जानती है. 

इस नहर को बनाने की शुरुआत 1978 में हुई थी. तब के राज्यपाल जगन्नाथ कौशल ने इसकी नींव रखी थी. तब इसके लिए 12 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था. बाद के सालों में आती-जाती सरकारों में मतभेद रहा, राज्य का बंटवारा हुआ और ये प्रोजेक्ट अटका रहा. 

साल 2003 में अर्जुन मुंडा ने दोबारा नहर के काम को शुरू करवाया और शिलान्यास किया लेकिन काम की रफ़्तार रेंगती ही रही. 

2012 में मुंबई की एक कंपनी को इसे बनाने ठेका मिला, 404.17 किलोमिटर लंबी ये नहर 2019 में बन कर तैयार हुई और अगले दिन से ही इसकी मरम्मत शुरू हो गई. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे