CBSE Class 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है. हमेशा की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाज़ी मारी है. आंकड़ों की बात करें तो इस बार कुल 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. इस दौरान ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ का रिज़ल्ट 98.93% रहा है, वहीं ‘केंद्रीय विद्यालय’ का रिज़ल्ट 97.04% रहा है. इस साल सभी ज़ोन में ‘त्रिवेंद्रम’ टॉप पर रहा, ‘बेंगलुरु’ दूसरे, जबकि ‘केरल’ तीसरे नंबर पर रहा. इस साल बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर बनी हैं, उन्हें 500 में से 500 मार्क्स मिले हैं.
CBSE Class 12th Result
बता दें कि इस साल न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहर टर्म 1 और 2 में परीक्षाएं हुई थीं, इसे लेकर छात्र असमंजस में थे. छात्रों को बोर्ड की तरफ़ से एसेसमेंट पॉलिसी या मार्किंग स्कीम को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. अगर ‘एनईपी’ के बाद आए रिजल्ट की बात करें तो इस साल पास पर्सेंटेज़ बीते साल की तुलना में कम है. साल 2021 में जहां रिज़ल्ट 99.37 प्रतिशत रहा था. वहीं साल 2022 में 92.71 प्रतिशत है.
चलिए रिज़ल्ट तो देख ही लिया अब सोशल मीडिया पर फनी Memes की बाढ़ भी देख लीजिये.
क्यों आ गया न स्वाद?