CBSE ने जारी किया 10वीं का रिज़ल्ट, 91.46 फ़ीसदी छात्र हुए पास. यहां चेक कर सकते हैं रिज़ल्ट

Maahi

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है.

इस साल 10वीं की परीक्षा में 91.46 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. साल 2019 में 91.10 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. 

tv9bharatvarsh

इस साल भी लड़िकियों ने मारी बाज़ी 

इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 18,85,885 छात्र रजिस्टर हुए थे. इनमें से 18,73,015 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इस दौरान 17,13,121 छात्र पास हुए हैं. इस साल भी लड़कों के मुक़ाबले 3.17% अधिक लड़कियां पास हुई हैं. 

samacharnama

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में ज़ोन के हिसाब से त्रिवेंद्रम पहले, चेन्नई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर रहा. दिल्ली 14वें और 15वें नंबर पर है.  

patrika

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.incbse.nic.in और results.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. मैसेज द्वारा भी रिज़ल्ट जान सकते हैं. इसके लिए मैसेज में cbse10 स्पेस रोल नंबर स्पेस आईडी कार्ड नंबर लिखें फिर इसे 7738299899 पर भेज दें.  

इसके अलावा भी छात्र UMANG ऐप और digilocker.gov.in पर भी रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं. 

jagranjosh

सीबीएसई ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट घोषित किया था. इस दौरान कुल 88.78 प्रतिशत पास हुए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 11,92,961 थी, जबकि परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 10,59,080 है. इस दौरान यूपी के 2 छात्रों ने 100 फ़ीसदी अंक हासिल किए थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे