Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 10th क्लास के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिज़ल्ट अच्छा रहा है. इस बार 91.1% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 13 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं.
इस साल 21 फ़रवरी से 29 मार्च के बीच 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. करीब 27 लाख छात्र इस बार परीक्षा में बैठे थे. केरल की भावना एन. शिवदास ने इस बार टॉप किया है.
क्षेत्र की बात की जाए, तो इस बार त्रिवेंद्रम ज़िले ने बाज़ी मार ली है. वहां से 99.85 छात्र पास हुए हैं. दूसरे पर चेन्नई और तीसरे नंबर पर अजमेर है, जहां से क्रमश: 99 और 95.8 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं.
ट्विटर पर आज सुबह से ही #CBSE10thresult ट्रेंड कर रहा था. रिज़ल्ट आने के बाद लोग इसी हैशटैग के ज़रिए अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
10th बोर्ड के रिज़ल्ट आप cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.