कोरोना वायरस से भारतीय मूल के शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़ की मौत, दुनियाभर में मशहूर किया था भारतीय फ़ूड

Maahi

भारतीय मूल के सिलेब्रिटी शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़ की कोरोना वायरस के चलते न्यूजर्सी में मौत हो गई है. शेफ़ कार्डोज़ दुनियाभर में भारतीय फ़ूड को मशहूर करने के लिए जाने जाते थे. 

oneindia

बताया जा रहा है कि शेफ़ कार्डोज़ इसी महीने रेस्टोरेंट के काम से मुंबई आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई में एक पार्टी भी दी थी जिसमें 200 लोग शामिल हुए थे. फ़्लॉएड की मौत के बाद अब उन लोगों की तलाश की जा रही थी, जो उनके संपर्क में आए थे. 

indulgexpress

8 मार्च को मुंबई से न्यूजर्सी वापस लौटने के बाद पर उन्हें वायरल फ़ीवर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 मार्च को शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़ ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव निकला है. 25 मार्च की रात ख़बर आई कि कोरोना वायरस के चलते 59 वर्षीय शेफ़ कार्डोज़ की जान चली गई है.  

foodandwine

कौन थे शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़?

मुंबई में पले बढे शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़ वही शख़्स थे जिन्होंने पूरी दुनिया में भारतीय ‘करी और चिकन टिक्का’ को मशहूर किया था. मुंबई के दादर स्थित ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट’ से उन्होंने ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई के ताजमहल होटल और ओबेरॉय होटल में नौकरी की. इसके बाद वो स्विट्ज़रलैंड के Les Roches School of Hotel Management में पढ़ाई करने लगे. 80 के दशक में कार्डोज़ न्यूयॉर्क चले गये जहां उन्होंने New Indian Cuisine को फ़ेमस किया.  

variety

इसके बाद फ़्लॉएड कार्डोज़ ने साल 1998 में न्यू यॉर्क में भारतीय फ़्यूज़न रेस्टोरेंट ‘Tabla’ की शुरुआत की थी. जो शुद्ध भारतीय फ़ूड के लिए बेहद मशहूर हुआ. इसके बाद साल 2012 में ‘North End Grill’, साल 2014 में ‘Bombay Bread Bar’, जबकि 2016 में ‘Paowalla’ की शुरुआत की.  

साल 2015 में उन्होंने मुंबई में Hunger Inc. Hospitality नाम की कंपनी स्थापित की थी. इसके अलावा शेफ़ कार्डोज़ ‘द बॉम्बे कैंटीन’ (टीबीसी) और ‘ओ पेड्रो’ नाम के मशहूर रेस्टोरेंट के मालिक भी थे. मुंबई और गोवा में भी वो इन रेस्टोरेंट की चेन चलाते थे.  

variety

बुधवार रात Hunger Inc. Hospitality के स्पोकपर्सन ने ही शेफ़ फ़्लॉएड कार्डोज़ की मौत की ख़बर दी थी.  

भारतीय शेफ़ मनीष मेहरोत्रा ने कहा कि वो फ़्लॉएड कार्डोज़ ही थे जिन्होंने सबसे पहले अमेरिका में भारतीय चिकन टिक्का मसाला, चाट और करी को मशहूर किया था. इसके अलावा भी उन्होंने भारतीय स्नैक्स और दक्षिण भारतीय और गोवा करीज़ को मशहूर बनाया.  

indianexpress

दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 773 लोगों की मौत हो चुकी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे