मुंबई में अब स्टेशन पर नहीं दिखेंगे पीक के गंदे निशान, सेंट्रल रेलवे लेकर आई ये तोड़ू आइडिया

J P Gupta

कुछ लोगों में यहां वहां थूकने की गंदी आदत होती है. ख़ासकर पान/गुटखा खाकर सड़कों और किसी कोने को गंदा करने वाले. इनकी वजह से रेलवे स्टेशन और ट्रेन्स भी गंदी नज़र आते हैं. ऐसा कोई कोना नहीं बचता जहां इन्होंने अपनी लाल पीक से भद्दी पेंटिंग न बनाई हो. लेकिन बहुत जल्द मुंबई के रेलवे स्टेशन और ट्रेन्स से आपको ऐसी भद्दी पेंटिंग दिखाई देनी बंद हो जाएंगी, क्योंकि इस समस्या से निपटने के लिए सेंट्रल रेलवे थूकने वाले बैग( Spittoons) का यूनीक आइडिया लेकर आई है. 

Spittoons ख़ास तरह के बैग हैं, जिन्हें पान/गुटखा खाने वाले और बीमार/बुज़ुर्ग लोग थूकने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें ट्रायल के तौर पर नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक वेंडिंग मशीन में लगाया गया है.  

latestly

इस मशीन की मदद से लोग इन थैलों को 10-20 रुपये की मामूली क़ीमत चुका कर ख़रीद सकते हैं. इसे बनाने वाली कंपनी के अनुसार ये बैग ख़ुशबूदार हैं और जब भी आप इसमें थूकते या फिर उल्टी करते हैं तो ये उसे कुछ ही देर में ठोस बना देता है.

ezyspit

ये बायोडिग्रेडबल हैं और इन्हें फिर से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर नागपुर का रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो बहुत जल्द इन्हें मुंबई के सभी स्टेशनों पर लगाया जाएगा. 

dnaindia

इस बारे में बात करते हुए नागपुर रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा ‘सामान्य कचरे से तो आसानी से निपटा जा सकता है, लेकिन थूकने की समस्या बहुत बड़ी है, जिससे सफ़ाई कर्मचारी ही नहीं आम लोग भी परेशान होते हैं. यात्रा के दौरान यात्री इस थैले को कई बार इस्तेमाल कर सकते हैं. बीमार लोगों को बार-बार सीट से उठकर जाने की दिक़्क़त भी नहीं होगी. साथ ही रेल और रेल परिसर भी साफ़ रहेगा. कोरोना काल में तो हम सभी के लिए किसी वरदान से कम नहीं.’ 

खुले में थूकना वैसे भी दंडनीय अपराध है लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं. हम आशा करते हैं कि ये बैग हमें यहां-वहां गंदगी फैलाने वाले इन लोगों से छुटकारा दिलवाने में मदद करेंगे. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे