चंडीगढ़ पीजीआई ने 7:30 घंटे की सर्जरी के बाद, निहंग सिखों के हमले में घायल पुलिसवाले का हाथ जोड़ा

Maahi

बीते रविवार को पंजाब के पटियाला ज़िले में निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला कर तलवार से ASI हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था. इसके बाद गंभीर रूप से घायल हरजीत को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. क़रीब 7:30 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद हरजीत का हाथ जोड़ दिया गया है.  

prabhasakshi

इस मामले में पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ़ की पूरी टीम को उनके इस कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं और एएसआई हरजीत सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.’  

ASI हरजीत सिंह का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर रमेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, सर्जरी सफ़ल रही, लेकिन उनके लिए अगले 24 घंटे अहम हैं. हमारी टीम के लिए ये एक कठिन चुनौती थी, क्योंकि तलवार से कटने के बाद हाथ अलग हो गया था. अच्छी बात ये रही कि ASI हरजीत को घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती करा लिया गया था क्योंकि 4 से 5 घंटे के भीतर कटे हुए अंग ही जोड़े जा सकते हैं.   

navjivanindia

क्या है असल मामला?

बता दें कि रविवार को कर्फ़्यू के बीच गाड़ियों से यात्रा कर रहे निहंग सिखों के एक ग्रुप से जब पुलिस ने कर्फ़्यू पास मांगे, तो वो वैरियर्स तोड़कर भागने लगे. इस बीच जब पुलिस ने इनका पीछा किया, तो इन लोगों ने पुलिस टीम पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पंजाब पुलिस के ASI हरजीत सिंह का हाथ कट गया था. 

sanjeevnitoday

ये घटना पटियाला के बड़ी सब्ज़ी मंडी के पास सनौर रोड पर हुई. इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया था. हमला करने वालों के पास से पुलिस को पेट्रोल बम समेत कई धारदार हथियार मिले हैं. पुलिस ने बताया कि 11 में से 5 आरोपी वही हैं जो इस हमले में शामिल थे.  

ndtv

इस घटना के बाद सीएम अमरिंदर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी कोरोना के चलते 23 मार्च से राज्य में लगाए गए कर्फ़्यू का उल्लंघन किया तो उसके साथ सख़्ती से निपटा जाएगा.  

sanjeevnitoday

इस मामले में वरिष्ठ वकील एचएस फ़ूल्का ने कहा, ‘मैंने पंजाब पुलिस के DGP से दो दिन में चार्जशीट दाख़िल करने और 10 दिनों में मुकदमे की सुनवाई पूरी करने की गुज़ारिश की है. आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा होनी चाहिए ताकि पूरे देश में एक संदेश भेजा जा सके 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे