30 कैदियों ने मिल कर ऐसी मिठाई बनाई कि दो दिन में ही बिक्री का नया रिकॉर्ड बन गया

Akanksha Tiwari

अपने जीवन में परिवर्तन लाने और एक नई राह पर चलने के लिये बुड़ैल जेल के कैदी काफ़ी कुछ नया कर रहे हैं. यही नहीं, लोगों को इन कैदियों का काम इतना पसंद आ रहा है कि 2-4 दिन में ही मार्केट में उनके काम की भारी डिमांड बढ़ गई है.  

Dailypost

रिपोर्ट के अनुसार, बीते गुरुवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में ‘श्रीजन’ नामक दुकान का उद्धाघटन किया गया, जहां कैदियों द्वारा बनाई गई चीज़ें बेची जा रही हैं. शॉप की ओपनिंग के सिर्फ़ दो दिन हुए थे कि जेल के कैदियों द्वारा बनाये गये सामान से 17 हज़ार रुपये की इनकम हो गई. यही नहीं, महज़ दो दिन में ये दुकान बाज़ार की सबसे लोकप्रिय लैंडमार्क बन गई.  

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए दुकान के प्रबंधक अंकित गर्ग ने कहा कि दुकान को ये लोकप्रियता सिर्फ़ मिठाईयों से मिली है, जबिक उन्होंने अब तक फ़र्नीचर बेचना शुरू भी नहीं किया. हांलाकि, फ़र्नीचर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग दुकान में आ रहे हैं. दुकान की मिठाईयां बाज़ार से 30 प्रतिशत कम दाम पर बेची जा रही हैं. इन मिठाईयों की ख़ास बात ये है कि ये ताज़ा दूध से बनी होती हैं, वो भी बिना किसी मिलावट के. वहीं यहां की गर्मागर्म जलेबी लोगों को ख़ूब पसंद आ रही हैं.  

Amar Ujala

बताया जा रहा है कि मिठाईयां बनाने के लिये 30 कैदी काम पर लगे हुए हैं, जबकि फ़र्नीचर बनाने के लिये 100 कैदी हैं. इस काम के बदले प्रत्येक कैदी को हर दिन 60 से 80 रुपये दिये जाते हैं.  

बता दें कि बुडै़ल जेल का संचालन Vocational Institute, Prisoners Training and Welfare Society द्वारा किया जा रहा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे