भारत का चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने का मिशन, चंद्रयान-2 सफ़लता से कुछ ही कदमों की दूरी पर है. 30 दिन के स्पेस ट्रैवल के बाद Lunar Orbit में प्रवेश कर चुका है.
ISRO ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.
इसके बाद चंद्रयान-2 स्पेसक्राफ़्ट पर कुछ Orbit Maneuvers किए जाएंगे ताकि ये चंद्रमा पर सही से लैंड कर सके. इसके बाद लैंडर, ऑरबिटर से अलग होगा और चंद्रमा के 100 km *30 km के ऑरबिट में प्रवेश करेगा.
ये इस मिशन के सबसे कठिन ऑपरेशन्स में से एक था. ज़्यादा Velocity स्पेसक्राफ़्ट को अंतरिक्ष में फेंक सकती थी और कम Velocity होने पर स्पसेक्राफ़्ट के क्रैश होने का ख़तरा था. एक छोटी सी ग़लती भी मिशन ख़त्म कर सकती थी.
ये इस मिशन के सबसे कठिन ऑपरेशन्स में से एक था. ज़्यादा Velocity स्पेसक्राफ़्ट को अंतरिक्ष में फेंक सकती थी और कम Velocity होने पर स्पसेक्राफ़्ट के क्रैश होने का ख़तरा था. एक छोटी सी ग़लती भी मिशन ख़त्म कर सकती थी.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-
बधाईयां, भारत इतिहास रचने से कुछ कदम की दूरी पर है.