भारत के दूसरे लूनर मिशन, चंद्रयान-2 की लॉन्च की दूसरी तारीख़ की घोषणा कर दी गई है. पहले ये लॉन्च 15 जुलाई को होने वाला था, पर तकनीकी ख़राबियों के लिए इसे टालना पड़ा.
इसरो ने अब चंद्रयान-2 के लॉन्च की दूसरी तारीख़ की घोषणा कर दी है. 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे भारत का दूसरा लूनर मिशन लॉन्च किया जाएगा.
चंद्रयान 2 दुनिया का पहला मिशन होगा, जो मून के दक्षिणी ध्रुव की खोजबीन करेगा.
पहले ये मिशन मार्च 2018 में शेड्यूल था, पर कई बदलावों के काऱण लॉन्च टलता गया.