इस व्यक्ति ने डाइट चार्ट बनवाने के बाद ChatGPT से मंगवाई सब्ज़ियां, ट्विटर यूज़र्स हुए हैरान

Vidushi

ChatGPT Orders Groceries Tweet : आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि AI सॉफ्टवेयर ChatGPT के आने के बाद लोग इसका धड़ल्ले से यूज़ कर रहे हैं. कोई इसका इस्तेमाल रियल जैसी दिखने वाली तस्वीरें बनाने के लिए तो कोई इसे एग्ज़ाम लिखने के लिए यूज़ करता है. ChatGPT ने अपनी नायाब तकनीक से लोगों को हैरान कर दिया है और साथ ही एक झलक भी दिखाई है कि दुनिया भविष्य में किस तरह से काम करेगी. हर दिन इंटरनेट यूज़र्स को अलग-अलग चीज़ों के बारे में पता चलता है, जो AI कर सकता है.

हाल ही में, एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है कि लोग ChatGPT से अपने लिए सब्ज़ियां भी ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही ये आपको आपके मील का सुझाव भी देगा कि आपको खाने में क्या लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: ChatGPT ने इन 5 साधारण Ingredients से बनाई भारत की 6 पॉपुलर डिश, देखिये AI का कमाल

देखिए इस ट्विटर यूज़र का ट्वीट

दरअसल, अम्मार रेशी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. उनके पोस्ट में बताया गया है कि कैसे उन्होंने ChatGPT को एक कमांड दिया और मेन्यू का सुझाव मांगा. ब्रेकफ़ास्ट से डिनर तक, रेशी ने स्पेसीफ़िकेशन और अपनी डाइट की चॉइस AI को बताई. कुछ सेकेंडों में ही ChatGPT ने उनके बजट में हेल्दी मेन्यू ऑप्शन क्रिएट कर दिए. साथ ही इसने रेशी के लिए मील्स बनाने के लिए सब्ज़ियां भी ऑनलाइन ऑर्डर कर दीं.

रेशी ने लिखा, “मैंने ChatGPT से इंस्टा कार्ट के प्लग इन के ज़रिए अपनी सब्जियां मंगाने के लिए कहा और इसने काफ़ी अच्छे से काम किया. मेरे बजट में रही, 7 मील्स के लिए सामग्री और रेसिपी दी (इसमें मेरे फेवरेट्स भी शामिल हैं!) ये सब मेरे शेड्यूल और डाइट के हिसाब से है.

ये भी पढ़ें: ChatGPT से बदल रहा है पढ़ने का तरीक़ा, लेकिन ये कैसे होगा, जान लो

ट्वीट को मिल रहे तमाम रिएक्शन

ये ट्वीट सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है. लोगों ने कमेन्ट किया है कि AI चैटबोट कितना अमेज़िंग है. हालांकि, कुछ लोग ने चैटबोट पर डिपेंडेंसी के लिए चिंता भी जताई. आइए आपको लोगों के इस पर रिएक्शन बताते हैं.

https://twitter.com/Roktgurl/status/1646150175692398596
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन