‘चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो…’, ये गाना सुनते वक़्त शायद ही किसी आशिक ने सोचा होगा कि एक दिन ऐसा सच में हो सकेगा. ये नामुमकिन सा लगने वाला कारनामा कर दिखाया है चीन की स्पेस एजेंसी ने. उनके Chang’e 4 नाम के अंतरिक्ष यान ने चांद के पार पहला कदम रख दिया है. चांद के इस हिस्से पर अभी तक कोई भी नहीं पहुंचा था.
इस यान ने चांद के इस दक्षिणी धुर की फ़ोटो चीन की स्पेस एजेंसी को भेजी है. China’s National Space Administration (CNSA) ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है.
CNSA ने एक मीडिया रिपोर्ट जारी कर इस पूरे मिशन के बारे में विस्तार से बताया है. इसके मुताबिक, Chang’e 4 ने कल सुबह 10 बजे चांद के इस अंधेरे हिस्से को छुआ. इसके बाद इस स्पेसक्राफ्ट ने उसकी सतह की तस्वीरें खींचकर CNSA को भेजी.
चांद का ये हिस्सा पृथ्वी से नहीं दिखाई देता क्योंकि जिस गति से चांद पृथ्वी के चक्कर लगाता है, उसी गति से अपनी धुरी पर घूमता रहता है. इस हिस्से के बारे में सभी को पता तो था, लेकिन कोई भी अंतरिक्ष यान यहां नहीं पहुंच पाया था.
चांद का ये पार्ट पहाड़ी है और यहां से सैटेलाइट के ज़रिये पृथ्वी से सीधे संपर्क साधना भी मुश्किल है. इसलिए अंतरिक्ष की दुनिया में चीन की ये उपलब्धि काफ़ी मायने रखती है.
चीन का अगला कदम अब चांद के इस अंधेरे हिस्से पर मानव को पहुंचाना है. वहीं भारत भी इसी साल चंद्रयान-2 को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है.