चेन्नई का ये शख़्स रोज़ाना खिला रहा है कई भूखों को खाना, एक कॉल ने दिया इनकी ज़िन्दगी को मक़सद

Akanksha Tiwari

कभी-कभी एक कॉल आपकी ज़िंदगी बदल देती है. जैसे चेन्नई के रहने वाले 27 साल के हरि कृष्णन की बदल गई. कल तक हरि अपनी ज़िंदगी जीने में व्यस्त था. आज कई लोगों की लाइफ़ संवारने में व्यस्त है. इस शख़्स की ज़िंदगी में आये इस परिवर्तन की वजह अनाथालय से आया एक फ़ोनकॉल है.

npr

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अनाथालय से हरि के पास एक कॉल आई. इसके बाद वो राहत सामग्री देने अनाथालय पहुंचा. वहां भूख से तड़पते बेचैन लोगों को देख कर हरि एकदम टूट गया. उस एक लम्हे ने हरि को सामाजिक कार्य करने के लिये प्रेरित किया और अब वो रोज़ान क़रीब 254 परिवारों को भोजन वितरित करता है.

indiatimes

The New Indian Express से बातचीत से दौरान हरि ने बताया कि अनाथालय के दौरे के दौरे के दौरान उसने कई लोगों को भूख से विचलित देखा. जिसके बाद उसने लोगों की भूख मिटाने का फ़ैसला किया. हांलाकि, उस दौरान उसने ये नहीं सोचा था कि उसका सेवा कार्य लंबा चलेगा. 27 वर्षीय हरि एक ऑनलाइन पोर्टल में बतौर मैनेजर काम करते हैं और उन्होंने पिछले पांच सालों में 2.4 लाख रुपये कि सेविंग्स की थी. ये पैसे उन्होंने मजबूर लोगों की मदद में लगाये, जिसने ने उन्हें बेइंतिहा ख़ुशी दी.

indiatimes

सामाजिक कार्य के दौरान हरि ने महसूस किया कि मदद की सबसे ज़्यादा ज़रूरत विकलांग लोगों को है. इसीलिये उन्होंने सबसे पहले विकलांग लोगों की मदद का भार उठाया. हरि कहते हैं कि पहले वो सिर्फ़ अनाथालय तक सीमित थे, पर अब घर-घर जाकर लोगों को भोजन वितरित करते हैं. उनके पास राज्यभर से मदद के लिये कॉल आते हैं. सर्कल बढ़ा, तो उनके लिये चुनौतियां भी बढ़ी. पर वो सब कुछ आसानी से मैनेज कर रहे हैं.  

globalgiving

हरि की इस पहल की बदौतल अब तक 133 परिवारों को गोद लिया जा चुका है. इसके अलावा कई लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. दूसरों की मदद में ही अब हरि की ख़ुशी है और यही उनकी ज़िंदगी का मकसद.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे