जेल न जाना पड़े इसलिए हर इंसान ग़लत काम करने से बचता है. लेकिन एक शख़्स ऐसा भी है जिसने ग़लत काम इसलिए किया ताकि वो जेल जा सके.
अब आप इसे क्या कहेंगे? कोई बेवकूफ़ ही होगा जो जेल जाना चाहेगा. लेकिन यहां मामला थोड़ा अलग है.
Gnanaprakasam नाम के इस शख़्स ने इसलिए बाइक चुराई ताकि वो दोबारा जेल का खाना खा सके और अपने दोस्तों से मिल सके.
दरअसल, चेन्नई का रहने वाला 52 वर्षीय Gnanaprakasam इसी साल मार्च में चोरी के आरोप में पुज़हल जेल में बंद था. कुछ समय पहले ही वो बेल पर छूटा था. जेल से बाहर रहकर वो अपने जेल के दोस्तों और तीन टाइम के खाने को बहुत मिस कर रहा था.
इसके बाद Gnanaprakasam ने फिर से जेल जाने का प्लान बनाया. वो बाइक चुराने और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से ईंधन निकालने जैसी चोरियां करने लगा. इस दौरान उसकी तस्वीरें सीसीटीवी में क़ैद हो गई. इसी आधार पर पुलिस ने उसे फिर से गिरफ़्तार कर कर पुज़हल जेल भेज दिया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, Gnanaprakasam ने उन्हें बताया कि जेल से रिहा होने के बाद उसके लिए पहले की तरह जीना आसान नहीं था. उसकी पत्नी और बच्चे हमेशा उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. इसलिए उसने घर लौटने के बजाय फिर से जेल जाना बेहतर समझा.
दोस्ती हो तो ऐसी.