‘आप हमारे हीरो हैं’… पड़ोसियों ने क्वारंटीन में रह रहे पायलट का कुछ यूं अदा किया शुक्रिया

Abhay Sinha

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए अपने आप में ही एक बड़ी दुख़द ख़बर है. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान भारत में ऐसी कई ख़बरें आई, जिन्होंने हर किसी का मन उदास कर दिया. ये ख़बरें कोरोना से जंग लड़ने वालों के साथ हो रहे भेदभाव से जुड़ी थीं. हम उन लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर रहे थे, जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में लगे हैं, पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं और लोगों की जान बचाकर उन्हें अपनों के पास ले जा रहे हैं. 

हालांकि, अब शायद हमें अपनी ग़लती का एहसास हो चुका है, तब ही तो चेन्नई से बड़ी ही प्यारी न्यूज़ सामने आई है. दरअसल, चेन्नई के नंदांबक्कम में स्थित अपार्टमेंट में एक एयर इंडिया के पायलट क्वारंटीन में हैं. उनके घर के दरवाज़े पर क्वारंटीन का नोटिस भी लगा है. ऐसे में अपार्टमेंट के निवासियों ने उसी नोटिस के नीचे एक मैसेज लिखकर शुक्रिया अदा किया है. 

ndtv

ndtv की रिपोर्ट के मुताबिक़, 15 मार्च को एयर इंडिया के पायलट कैप्टन मनीष शर्मा मस्कट से वापस उड़ान भरकर लौटे थे, जिसके बाद उन्हें 28 दिन के लिए घर में ही क्वरेंटीन कर दिया गया. प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी देने के लिए चेन्नई के निगम अधिकारीयों ने एक क्वारंटीन नोटिस भी उनके दरवाज़े पर चिपका दिया. 

एक ऐसे वक़्त में जब कई समुदाय क्वारंटीन में रह रहे लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर रहे हैं, उस समय इस अपार्टमेंट के लोगों ने बेहद सराहनीय काम किया है. अपार्टमेंट के लोगों ने अपने हाथ से एक नोट लिखा है, जिसमें हवाई जहाज की ड्राइंग भी बनी है. इस पर लिखा है, ‘कैप्टन मनीष शर्मा आपकी सभी सेवाओं के लिए शुक्रिया. आप हमारे हीरो हैं.’ 

flying-school

क़रीब एक हफ़्ते अभी उन्हें क्वारंटीन में और रहना है. अपने पड़ोसियों द्वारा मिले इस प्यार से वो बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे पड़ोसियों ने बेहद ख़ूबसूरत व्यवहार दिखाया है.’ 

Sreshtha Riverside Apartments के Anil P Joseph ने बताया कि, ‘हमने ये काम कैप्टन मनीष शर्मा और फ़्रंटलाइन पर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए किया.’ 

रविवार को एक और फ़्रंटलाइन हीरो, Dr Kolandaswamy के काम को भी सराहा गया था. वो चिकित्सा सेवा और ग्रामीण स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख हैं. यहां रहने वालों ने उनकी सेवाओं के लिए एक तख़्ती पर मैसेज लिखकर शुक्रिया कहा. इस पर लिखा था, ‘आप हमारे हेल्थकेयर हीरो हैं.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे