सिंगिंग रियलिटी शो में जब एक्टर को जज बना कर बिठाया गया तब भी लोगों को अजीब लगा और जब लेखक को डांस शो का जज बनाया गया तब भी अजीब लगा. लेकिन ज़्यादा अजीब अब लग रहा है, जब ISRO ने अपने एक कार्यक्रम में लेखक चेतन भगत को चीफ़ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया.
मौका था ISRO मे World Space Week के सेलिब्रेशन का और चेतन भगत हैं कई बेस्ट सेलर किताबों के लेखक लेकिन दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है, बावजूद इसके ISRO ने उन्हें अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया.
इसकी जानकारी ख़ुद चेतन भगत ने दी, ट्वीट कर उन्होंने बताया कि ये उनके लिए ख़ास क्षण है और इसकी तुलना उन्होंने मून लैंडिंग से की. ज़ाहिर है चेतन भगत इस सम्मान से खुश थे, लेकिन ट्विटर पर लोगों को ये बात नागवार गुज़री.
यहां तक की पूर्व मुख्य न्यायाधीश मारकंडे काटजू ने भी चेतन भगत को खड़ी-खोटी सुना दिया, जिसका चेतन भगत ने जवाब भी दिया.