घायल नक्सली को पैदल 12 km दूर हॉस्पिटल पहुंचाकर, जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश की

Maahi

इंसानियत का पहला उसूल है ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे अपने दुश्मन को भी नई ज़िंदगी देना.  

वॉर का एक नियम तो ये भी कहता है कि अगर दुश्मन घायल पड़ा हो, तो पहले उसकी सहायता करनी चाहिए. दूसरी ओर युद्ध या फिर किसी आतंकी कार्रवाई के दौरान ऐसा कम ही देखने को मिलता है.  

लेकिन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो कम ही देखने को मिलता है. यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने एक घायल पड़े हुए खूंखार नक्सली को 12 किलोमीटर तक जंगलों में चलकर हॉस्पिटल तक पहुंचाया.  

दरअसल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा ज़िले में सुकमा बॉर्डर के पास डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को यहां के नागलगुड़ा की पहाड़ियों में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसके बाद जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे. इस दौरान जवानों को जंगल में बुरी तरह से घायल एक नक्सली मिला.  

इसके बाद डीआरजी के जवानों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए घायल को खटिया पर बैठाया और पैदल ही लगभग 12 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल लेकर गए. जवानों ने नक्सली को चारपाई में लिटाकर घने जंगलों, नदी-नालो और पहाड़ों जैसी बाधाओं को पार करते हुए ज़िला अस्पताल तक पहुंचाया. घायल नक्सली का फिलहाल इलाज चल रहा है.  

बताया जा रहा है कि 5 लाख का ये इनामी नक्सली पिछले 11 सालों से कई हिंसात्मक घटनाओं में शामिल था. ‘मालनगिरि एरिया समिति’ का सदस्य ये नक्सली जवानों के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा था. जवानों ने इस गड्ढे में लोहे, कांच आदि भरकर ऊपर से सूखे पत्तों और घास से ढंक दिया था. नक्सली इस गड्ढे में जा गिरा था और पैर चोटिल कर बैठा. जिसे उसके साथी घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए थे.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे