गुप्ता जी की लड़की छा गयी! पहले ही अटेम्प्ट में क्लियर किया CAT, वो भी पूरे 100 परसेंट के साथ

Komal

आपने सुना होगा लोग Common Admission Test (CAT) की तैयारी करने के लिए कई-कई घंटे पढ़ते हैं. लेकिन दिल्ली की छवि गुप्ता ने नौकरी करते हुए तैयारी की और पहले ही प्रयास में ये एग्ज़ाम क्रैक कर लिया. छवि ने इस परीक्षा की तैयारी नौकरी करते हुए ही की और 100 पर्सेंटाइल भी हासिल किये. वो इस परीक्षा में इतने अंक लाने वाली दो लड़कियों में से एक हैं.

CAT 2017 में 20 लोगों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. 24 वर्षीय छवि IIT दिल्ली से BTech और MTech की डिग्री ले चुकी हैं. वो IIM अहमदाबाद या कलकत्ता में दाखिला लेना चाहती हैं.

वो बताती हैं कि समाज में आज भी लड़कों और लड़कियों को अलग तरह से ट्रीट किया जाता है. मसलन, अगर घर में लड़के पढ़ रहे हों, तो उन्हें जल्दी कोई डिस्टर्ब नहीं करता. वहीं, अगर लड़की पढ़ रही हो, तो उसे घर के कामों के लिए उठा दिया जाता है. ज़्यादातर लड़कियों की ग्रेजुएट होते ही शादी करा दी जाती है. वो खुद को ख़ुशनसीब मानती हैं कि उनका परिवार बेहद सपोर्टिव है. इसलिए वो यहां तक पहुंच पायी हैं.

वो एक बिज़नेस एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं, इस कारण उन्हें तैयारी के लिए ज़्यादा समय भी नहीं मिल पता था, वो वीकेंड्स में ही पढ़ाई करती थीं. उसी वक़्त वो कोचिंग भी जाती थीं.

पहाड़गंज में रह रही छवि की मां अंजू गुप्ता ने बताया कि उनके बच्चे एक सख़्त रुटीन फ़ॉलो करते हैं. चौथी कक्षा से छवि कॉम्पीटीशन की तैयारी कर रही थीं और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही IIT-JEE भी क्रैक कर लिया था.

ये छवि की सालों की मेहनत का ही असर है कि आज वो कई स्टूडेंट्स के लिए मिसाल बन गयी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे