अमेरिका में इस बार इतनी ठंड पड़ रही है कि लोग इधर से पानी फेंक रहे हैं और उधर बर्फ़ बन रही है

Akanksha Tiwari

इस साल पूरी दुनिया में कड़ाके की ठंड पड़ी. इतनी ज़्यादा ठंड कि पिछले कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. वहीं आर्कटिक में हुए ब्लास्ट की वजह से उत्तरी अमेरिका और यूरोप के कई देशों में काफ़ी बर्फ़बारी देखने को मिली. आर्कटिक से आ रही तेज़ बर्फ़ीली हवाओं की वजह से अमेरिका के कई राज्य ठंड के कहर से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक नोट किया गया. यही नहीं, अगर हालात ऐसे ही रहे, तो अगले दो दिनों में शिकागो अंटार्कटिका से भी ठंडा हो सकता है.  

India Times

वैज्ञानिकों के अनुसार, इससे पहले अमेरिका में कभी भी ऐसी ठंड नहीं पड़ी. ठंड की वजह से लोगों का 5 मिनट के लिये भी घर से बाहर कदम रखना मुसीबत बन सकता है. शिकागो में सड़क से लेकर नदी तक सब बर्फ़ से जमी हुई हैं. यही नहीं, रेल सेवा चालू रखने के लिये रेल की पटरियों पर आग जला कर बर्फ़ पिघलाई गई. अमेरिका में हो रही बर्फ़बारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया है. डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट देख कर ऐसा लगा जैसे मानों उन्हें ग्लोबल वार्मिंग से कोई फ़र्क ही नहीं पड़ता है. गंभीर समस्या पर उनका ये ट्वीट देख कर काफ़ी निराशा हुई.

India Times
ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, आने वाले दिनों में और भी ठंड बढ़ेगी. लोग इस समय एक मिनट के लिये भी घर के बाहर नहीं रह सकते. ग्लोबल वॉर्मिंग कहां हो तुम, जल्दी आओ. हमें तुम्हारी ज़रूरत है.  
India Times

आर्कटिक से आ रही तेज़ बर्फ़ीली हवाओं का असर अमेरिका और यूरोप के साथ-साथ उत्तर भारत में भी हो रहा है. यही वजह है कि इस बार उन पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फ़बारी हुई है, जहां 10 साल से बर्फबारी नहीं हुई थी.  

यहीं नहीं, इस बार ठंड के कहर से अमेरिकी की सबसे बड़ी झीलों में से एक ‘लेक मिशिगन’ भी नहीं बच पाई और लेक का पानी बर्फ़ बन गया. ‘लेक मिशिगन’ दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी लेक है, लेकिन जमी हुई झील का दृश्य वाकई चिंताजनक है. तस्वीरों में आप इस ख़ूबसूरत लेक का बेहाल नज़ारा देख सकते हैं.  

washingtonpost
washingtonpost
washingtonpost
washingtonpost

ठंड की वजह क्या है?

क्या आप जानते हैं कि इस बर्फ़बारी और ठंड की वजह ग्लोबल वॉर्मिंग है, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग से सिर्फ़ गर्मी ही नहीं, बल्कि ठंड भी होती है और इसके ज़िम्मेदार भी हम ही हैं. 

Source : TOI

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे