सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगने से 21 छात्रों की मौत, कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ़्तार

Akanksha Tiwari

गुजरात के सूरत से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है. वहां एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 21 मासूम लोगों की मौत हो गई. शुरूआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.  

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने घटना की जांच के आदेश देते हुए पाड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि अचानक हुए इस शॉर्ट सर्किट की वजह से ज़्यादा छात्रों की मौत दम घुटने से हुई. कुछ ने ख़ुद को बचाने के लिये जलती हुई बिल्डिंग से छलांग लगा दी.  

आग काफ़ी भयंकर थी, जिसे बुझाने के लिये 10 दमकल गाड़ियां मशक्कत कर रही थीं, लेकिन देर से आने की वजह से छात्रों को बचाने में नाकाम रहीं. वीडियो में कोचिंग क्लास का ये भयानक और दर्दनाक दृश्य देखे जा सकते हैं.  

Indiatoday

सावधान: ये दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. 

वहीं पीएम मोदी ने भी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सख़्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कोचिंग सेंटर को असंवैधानिक रूप से चलाया जा रहा था. ताज़ा ख़बरों के अनुसार इस सेंटर के मालिक, भार्घव भूटानी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और 3 लोगों पर FIR दर्ज की गयी है, जिसमें इस कॉम्प्लेक्स का मालिक भी शामिल है.   

अब जब तक Fire Safety Department से NOC नहीं मिल जाती, तब तक कोचिंग सेंटर्स, डांस क्लासेस और Summer Camp चालू नहीं किये जायेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे