ट्रैफ़िक में फंसे बंदे ने ट्विटर पर मांगी मदद और शुरू हुआ दिल्ली-गुरुग्राम पुलिस का टेनिस मैच

Sanchita Pathak

देशभर में पुलिस डिपार्टेमेंट्स के अच्छे कामों की तारीफ़ें होती रहती हैं. पुलिस आजकल सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव हो गई है. आम लोग भी अपनी समस्यायें ट्वीट करके बताते हैं.

लेकिन शुक्रवार को ट्विटर पर पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जब दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गयी.

Live Mint

शुक्रवार रात से ही दिल्ली में बारिश हो रही है और ये तो सभी जानते हैं कि बारिश कम हो या ज़्यादा, ट्रैफ़िक जाम ज़रूर लगता है. एक परेशान Commuter ने अपनी परेशानी Delhi Traffic Police को ट्वीट करके बताई. ये यात्री एन.एच 48 पर Ambience Mall के सामने फंसा था.

बस फिर क्या था, दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस को शिकायत Forward कर दी गई है.

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस को राजोकरी फ़्लाइओवर के ऊपर ट्रैफ़िक को संभालने के लिए कहा क्योंकि उसके कारण गुरुग्राम में ट्रैफ़िक लग रहा था.

दोनों तरफ़ से पुलिस की तनातनी तब बंद हुई जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उस क्षेत्र के एरिया ट्रैफ़िक स्टाफ़ को जानकारी दे दी गई है.

इस पूरे घटनाक्रम ने कई ट्विटर यूज़र्स ख़फ़ा हो गए और इस पूरे वाकये पर ट्वीट करने लगे.

आपको उस यात्री की लोकेशन कैसे पता चली? ट्विटर पर बैठे-बैठे आपने Jurisdiction भी तय कर लिया. NH8 का रोज़ यही हाल रहता है.

गज़ब कर दिया आप दोनों ने. पब्लिक परेशान है और आप दोनों क्षेत्र को लेकर Confused हैं!

Source: HT

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे