अमेरिका में हुई हिंसा के दौरान तिरंगा लहराना भारतीय शख़्स को पड़ा भारी, दिल्ली में केस दर्ज

Abhay Sinha

अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के बाहर हुई हिंसा के दौरान भारतीय झंडा लहराने वाले एक शख़्स के ख़िलाफ़ दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस शख़्स की पहचान भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विंसेंट ज़ेवियर के रूप में की गई है. 

दरअसल, वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल में बुधवार को ट्रंप समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था. इस दौरान लोग तब हैरान रह गए, जब ट्रंप समर्थकों के बैनर, पोस्टर और झंडों के बीच भारतीय झंडा भी लहराता नज़र आया. 

ख़बरों के मुताबिक, विंसेंट मूल रूप से केरल के कोच्चि का रहने वाला है और वो उन भारतीय मूल के लोगों में शामिल है, जिसे ट्रंप प्रशासन ने राष्‍ट्रपति की एक्सपर्ट काउंसिल में शामिल करने के लिए सिफ़ारिश की थी.

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, विंसेंट ने बताया कि वो चुनाव में धांधली के ख़िलाफ प्रदर्शन के लिए गया था, हिंसा से उसका कोई वास्‍ता नहीं है. उसने बताया कि रैली में मूल रूप से केरल के रहने वाले पांच लोगों समेत 10 भारतीय शामिल थे.

रैली में भारतीय झंडा लहराने के पीछे उसका कहना है कि वो दिखाना चाहता था कि ट्रंप के समर्थन में रैली कोई नस्लवादी आंदोलन नहीं थी. अग़र वो कोई नस्लवादी आंदोलन होता तो वो भारत का झंडा लेकर नहीं घूम पाता. 

‘जब भी मैं ट्रंप की रैली में गया हूं, मैंने वियतनामी, कोरियाई और यहां तक कि पाकिस्तानी मूल के लोगों को अपने मुल्क़ के झंडे पकड़े देखा है. ये बताता है कि इस तरह की रैलियां नस्लवादी आंदोलन नहीं हैं.’
theprint

गौरतलब है कि ट्रंप समर्थकों का आरोप है कि अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप की हार चुनावी धांधली की वजह से हुई है. ट्रंप चुनाव के बाद से दावा करते रहे हैं कि चुनाव में बड़े स्तर पर धांधली हुई है जिसके कारण उनकी हार हुई. हालांकि उनके इस दावे को चारों ओर से खारिज कर दिया गया है.

यही वजह है कि जिस दिन अमेरिकी संसद में अगले राष्ट्रपति के रूप जो बाइडेन के नाम पर मुहर लगनी थी, तब ट्रंप समर्थकों ने जमकर उपद्रव काटा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे