दो बालिगों को शादी करने के लिए माता-पिता और समुदाय की सहमति की ज़रूरत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

J P Gupta

अगर आपका पार्टनर और आप बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैरेंट्स, समुदाय और कबीले की सहमति लेने की आवश्यकता नहीं है. आज सुप्रीम कोर्ट ने एक केस का फ़ैसला करते हुए ये बात कही.

दरअसल, कर्नाटक के एक बालिग लड़का-लड़की ने घर से भागकर शादी कर ली. इस बात का पता होते हुए भी उसके पिता ने लड़की के लापता होने की शिकायत पुलिस में की. फिर साख और रसूख का खेल शुरू हुआ.

tribuneindia

लड़की के पिता ने पुलिस पर दबाव बनाया और कहा कि उनकी बेटी किडनैप कर ली गई है. इसके बाद इनवेस्टिगेशन ऑफ़िसर ने लड़की को थाने में हाज़िर होने को कहा. वहीं लड़की ने ये भी आरोप लगाया था कि पिता के दबाव में पुलिस ने उन्हें धमकाया और उसके पति को किडनैपिंग के केस में फंसाने की बात कही.

livelaw

मामला कोर्ट तक गया फिर दोनों कपल अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे. यहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने लड़की के पक्ष में फ़ैसला सुनाया. जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस ह्रषिकेश रॉय की खंडपीठ ने कहा कि शादी करने का अधिकार या अपनी पसंद की शादी करना समूह या पैरेंट्स की अवधारणा पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं है.

पीठ ने कहा-

पढ़े-लिखे युवक-युवतियां अपने जीवन साथी का चयन कर रहे हैं, जो समाज के पहले के मानदंडों से अलग है. जहां जाति और समुदाय प्रमुख भूमिका निभाते थे. संभवतः ये आगे का रास्ता है जहां इस तरह के अंतर विवाह से जाति और समुदाय के तनाव में कमी आएगी, लेकिन इस बीच इन युवाओं को बड़ों की धमकियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कोर्ट इन युवाओं की सहायता के लिए आगे आते रहे हैं. न्यायालय के पहले की न्यायिक घोषणाओं के अनुसार, ये स्पष्ट है कि परिवार या समुदाय या कबीले की सहमति आवश्यक नहीं है, जब दो बालिग शादी करने वाले होते हैं. इसलिए उनकी सहमति को प्राथमिकता दी जाती है.
indialegallive

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि पुलिस विभाग ‘सामाजिक रूप से संवेदनशील मामलों’ को संभालने के लिए दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करे. इस तरह के मामलों में संवेदनशीलता बरतना ज़रूरी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे