3 महीने में करोड़पति न बनने पर ग्राहक ने ज्योतिषी पर ठोका मुकदमा, मिलेगा 3.2 लाख का मुआवज़ा

Sanchita Pathak

क्या आपने भी क़िस्मत चमकाने वाली अंगूठी ख़रीदी है और आपकी क़िस्मत नहीं बदली है? क्या आपको भी मनचाहा वर या नौकरी देने का झांसा देकर ठगा गया है? हमें यक़ीन है कि ऐसा आपके साथ भी कभी न कभी ज़रूर हुआ होगा. क्योंकि अकसर लोगों के साथ ऐसा होता है. क़िस्मत चमकाने के लालच में बहुत से लोग नकली ज्योतिषियों के झांसे में आ जाते हैं.

2013 में 80 साल के कावादु खंडाले ने अमीर बनने की चाहत में ‘स्वर्ण स्पर्श’ से एक रत्न खरीदा. दुकान वाले और उनके ज्योतिषी काम न होने पर पूरे पैसे वापस करने की गैरेंटी भी दे रहे थे.

Exotic india art

11 फरवरी को कावादु ने इस दुकान के पूर्वी दादर ब्रांच से नीलम रत्न खरीदा. इसके बाद दुकान के दो ज्योतिषी कुमारी प्राची और शशिकांत पंड्या ने उन्हें मैसेज करके बताया कि नीलम उनके लिए अशुभ है और उन्हें पुखराज और माणिक रत्न धारण करना चाहिए. कावादु ने 2.9 लाख रुपये में नए रत्न खरीदे.

ज्योतिषियों का दावा था कि कावादु 3 महीने में करोड़पति बन जाएंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें उनके पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे. लेकिन 3 महीने बाद भी उनकी क़िस्मत नहीं चमकी, तो वे दुकान पर अपने पैसे वापस लेने गए. लेकिन दुकानदारों ने उन्हें पैसे वापस करन से साफ़ मना कर दिया.

मई 2014 में कावादु ने उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत दर्ज की. जब स्वर्ण स्पर्श के मालिक, Gems & Jewellery Pvt. Ltd. को कावादु की शिकायत पर नोटिस भेजी गई तो कंपनी के मालिकों ने हर आरोप को खारिज कर दिया.

szafa

कंपनी वालों ने कहा कि पॉलिसी के अनुसार, 30 दिन के अंदर पैसे वापस करने की स्कीम है. कंपनी ने ये भी कहा कि कावादु पर कोई प्रेशर नहीं दिया गया और उन्होंने अपनी मर्ज़ी से ही दूसरा रत्न खरीदा था.

दक्षिण मुंबई के District Consumer Disputes Redressal Forum ने कावादु के हित में ही फैसला सुनाया. कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया कि ठगी के मुआवज़े के रूप में, कावादु को 3.2 लाख रुपये दे.

ये आपके लिए भी एक उदाहरण है कि अगर आप भी ठगी का शिकार हुए हैं तो आप भी उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत दर्ज कराएं.

Source: Mid Day

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे