दिल्‍ली से गुवाहाटी होते हुए फ़्लाइट से कोलकाता पहुंचा शख़्स, जेब में थी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट

Abhay Sinha

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार तेज़ी बढ़ रही है. सरकार हो या फिर जनता सभी इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरत रहे हैं. लेकिन कुछ covidiots ऐसे हैं, जिन्होंने मानो क़सम खा रखी है कि वो ख़ुद के साथ-साथ दूसरों को भी संक्रमित करके रहेंगे.  

timesofindia

दरअसल, एक 34 वर्षीय शख़्स अपनी जेब में कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट रखकर अपने गृहराज्य पहुंचने के लिए निकला. वो दिल्‍ली से गुवाहाटी होते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा. कोरोना के चलते कोलकाता के लिए दिल्ली से सीधी फ़्लाइट नहीं थी तो इस शख़्स ने गुवाहाटी होते हुए अपने घर पहुंचने का तय किया.  

इस दौरान इस शख़्स ने कई फ़्लाइट्स बदली और बहुत से यात्रियों के संपर्क में आया. कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरकर उसने ख़ुद को कोरोना पॉजिटिव बताया और कहा कि उसे क्‍वारंटाइन में रखने की ज़रूरत है. उसमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे, ऐसे में जब उसे एयरपोर्ट स्‍टाफ़ ने उसे क्वारंटीन में रखने से इनकार कर दिया तो उसने अपने जेब से अपनी कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट निकालकर दिखाई.  

newindianexpress

उसने ये भी बताया कि उसे खांसी है. अधिकारियों ने रिपोर्ट देखने के बाद उसे हेल्थ डिपार्टमेंट को सौंप दिया, जिसके बाद उसे एयरपोर्ट के नज़दीक कोविड फ़ैसिलिटी में क्वारंटीन किया गया.  

अब कोलकाता के अधिकारी उन सभी यात्रियों से संपर्क कर रहे हैं, जिन्होंने इस COVID-19 पॉज़िटिव पैसेंजर के साथ दो फ़्लाइट में यात्रा की थी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे