दुनियाभर में कोरोना से 34,600 से अधिक लोगों की मौत, स्पेन में पिछले 24 घंटे में 821 लोगों की मौत

Maahi

दुनियाभर के क़रीब 200 देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. पूरी दुनिया में अब तक कुल 731,598 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस वायरस से अब तक क़रीब 34,663 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 154,430 लोग ऐसे भी हैं जो इस ख़तरनाक वायरस को मात दे चुके हैं.       

bhaskar

आईये कोरोना वायरस से जूझ रहे इन देशों पर भी एक नज़र डाल लेते हैं- 

अमेरिका

दुनिया का सबसे मज़बूत देश अमेरिका इस समय कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र बना हुआ है. अमेरिका में सर्वाधिक क़रीब 142,735 लोग इस ख़तरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,489 लोगों की मौत भी हो गई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 518 लोगों की मौत हुई है. अकेले न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा 1000 से अधिक हो गया है. न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 7200 नए मामले सामने आए हैं. 

bhaskar

इटली

इटली में कोरोना वायरस का क़हर लगातार जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में 756 लोगों की मौत हुई है. इटली में सबसे अधिक 10,779 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना वायरस से 97,689 संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार देश में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा सकती है. इटली में 9 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.

bhaskar

स्पेन

इटली की तरह से स्पेन में कोरोना वायरस का क़हर जारी है. स्पेन में पिछले 24 घंटे में 821 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही स्पेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6803 हो गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,110 हो गई है. 26 मार्च को स्पेन की 86 वर्षीय राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. 

bhaskar

जर्मनी

जर्मनी के Hesse रीजन के वित्त मंत्री 54 वर्षीय Thomas Schaefer कोरोना वायरस के दबाव का सामना नहीं कर पाए और उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली. जर्मनी में अब तक 62,435 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि यहां 541लोगों की मौत भी हो गई है. 

bhaskar

चीन

चीन में भी संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 30 देश से बाहर के लोग हैं. हालांकि चीन ने काफ़ी हद तक इस वायरस पर काबू पा लिया है. लेकिन कोरोना वारयस को जन्म देना वाले वुहान शहर में फिलहाल 8 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा. चीन में अब तक कोरोना से 3304 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81470 पहुंच गई है. 

bhaskar

ब्रिटेन

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 1,228 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां संक्रमितों की संख्या 19,522 हो गई है. ब्रिटेन के डिप्टी चीफ़ मेडिकल अफ़सर जेनी हैरिस ने रविवार को चेतावनी दी कि देश में कोरोना दूसरे फ़ेज़ में है. यहां 6 महीनों का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. ये जल्द ही पता चल जाएगा कि ब्रिटेन में इस कदम से वायरस को कम करने को लेकर क्या प्रभाव पड़ा है.

रूस में तीन ऐसी एंटीवायरल दवाएं बनाई गई हैं जो कोरोना के इलाज में मददगार हो सकती हैं. इन्हें ‘रशियन एकेडमी ऑफ़ साइंसेज’ के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. इनके नाम ‘ट्राइजैविरिन’, ‘फ़ैविपिराविर’ और ‘फ़ोर्टेप्रेन’ हैं. ट्राइजैविरिन और फ़ैविपिराविर का टेस्ट पूरी हो चुका है,जबकि फ़ोर्टेप्रेनकी टेस्टिंग जारी है. 

bhaskar

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पत्नी सोफ़ी के कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी आइसोलेशन में रहेंगे. उनकी पत्नी के 28 मार्च को ठीक होने की जानकारी मिली थी. सोफ़ी 12 मार्च को संक्रमित पाई गई थीं. तब से ही जस्टिन ट्रूडो आइसोलेशन में हैं. कनाडा में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6320 संक्रमित हैं. 

bhaskar

ईरान ने रविवार तक देश में 1 लाख क़ैदियों को अस्थायी तौर पर रिहा कर दिया है. ईरान में एक दिन में 123 लोगों की मौत हुई है. यहां तक 2,640 लोग मारे गए हैं, जबकि 38,309 लोग संक्रमित हुए हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे