इटली में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही पड़ेगी महंगी, हो सकती है 21 साल की जेल

Abhay Sinha

 कोरोना वायरस के कारण दुनिया के तमाम देशों में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इटली में हालात अन्य देशों की तुलना में ज़्यादा ख़राब हैं. जिसे देखते हुए इटली में लॉकडाउन है. बावजूद इसके कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. ऐसे में अब सरकार ने तेवर और कड़े कर लिये हैं. सरकार ने साफ़ कर दिया है, जो भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे उन्हें 21 साल तक की जेल हो सकती है. 

loksatya

nationalpost की रिपोर्ट के मुताबिक़, जो लोग सेल्फ़-आइसोलेशन फ़ॉलो नहीं कर रहे और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उन पर पहले से ही जुर्माना लगाया जा रहा है. लेकिन Metro And Other Outlets की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अब ऐसे लोगों के खिलाफ़ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

इटली में अभी जो कानून है कि उसके अंतर्गत जिन लोगों में वायरस के लक्षण पाए गए हैं और सेल्फ़-आइसोलेशन में जाने से इंकार कर रहे हैं, उन पर दूसरों को नुक़सान पहुंचाने का केस बन सकता है- इसके तहत 6 से 36 महीने तक की जेल हो सकती है. 

sky

इसके साथ ही वो लोग जो वायरस से संक्रमित हैं और दूसरों को भी संक्रिमत कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसी की मौत होती है तो उन पर ‘अंतरराष्ट्रीय हत्या’ का मुकदमा दर्ज होगा. इसके तहत 21 साल तक की जेल हो सकती है. 

डेली मेल के मुताबिक़, वकील Franco Coppi ने Italy’s Corriere Della Serra को बताया कि ‘अगर मैं संक्रमित हूं, मैं जानता हूं मैं हूं, और मैं दूसरों से मुलाक़ात कर रहा हूं बिना इसकी परवाह किये कि मैं उन्हें भी संक्रमित कर रहा हूं, तब इसे ‘Crime Of Injury’ माना जाएगा.’ 

foxbusiness

डेली मेल के अनुसार, ऐसा 2017 में पहले भी हो चुका है. रोम में एक शख़्स को जानबूझकर एचआईवी फ़ैलाने का दोषी पाया गया था और उसे 24 साल की जेल हुई थी. 

इटली कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक है. रविवार को ही यहां 24 घंटे के अंदर 368 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोरोना वायरस से देश में मरने वालों का आकड़ा 1800 से अधिक हो गया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे