इन देशों के पास है सबसे ज़्यादा सोना, भारत भी है टॉप 10 का हिस्सा

Abhay Sinha

Countries With Largest Gold Reserves: आम हो या ख़ास, हर शख़्स अपने पास सोना रखता है और ज़्यादा से ज़्यादा रखना चाहता है. दुनिया के बड़े-बड़े देश भी ऐसा ही करते हैं. सभी के पास अपना गोल्ड रिज़र्व होता है. वजह दोनों की सेम है. अगर कोई आर्थिक संकट हुआ तो यही सोना उन्हें दोबारा उठ खड़े होने में मदद करेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आख़िर दुनिया के बड़े-बड़े देशों के पास आख़िर कितना गोल्ड रिज़र्व होगा? (India Gold Reserves)

दरअसल, World of Statistics दुनियाभर के देशों के पास गोल्ड रिज़र्व की सूची जारी की है. तो आइए जानते हैं कि सबसे ज़्यादा गोल्ड रिज़र्व रखने वाले टॉप-10 देश कौन से हैं- (Which country has highest gold reserve)

Countries With Largest Gold Reserves-

1. दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका गोल्ड रिज़र्व के मामले में टॉप पर है. 8,133 मीट्रिक टन सोने के साथ उसके पास दुनिया में सबसे ज़्यादा सोना है.

2. जर्मनी दूसरे नंबर पर है. उसके पास 3,355 मीट्रिक टन सोने का भंडार मौजूद है.

Goldbarren liegen am 21.06.2017 in einem Lager der Deutschen Bundesbank

3. इटली गोल्ड रिज़र्व के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है. उसके पास 2,452 मीट्रिक टन सोने का भंडार है.

4. यूरोपीय देश फ्रांस के पास 2,437 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है.

5. रूस पांचवें नंबर पर आता है. उसके पास 2,299 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है.

6. छठें नंबर पर चीन है. उसके पास 2,011 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है.

7. स्विट्ज़रलैंड के पास 1,040 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व है.

8. गोल्ड रिज़र्व में जापान आठवां स्थान है. उसके पास 846 मीट्रिक टन सोना है.

9. भारत 787 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व के साथ नौवें नंबर पर है.

10. दसवें नंबर पर नीदरलैंड है. उसके पास 612 मीट्रिक टन सोने के भंडार हैं.

बता दें, अगर पाकिस्तान की बात करें तो वो इस लिस्ट में 64 मीट्रिक टन गोल्ड रिज़र्व के साथ 26वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड फ़िल्मों में क़िरदारों ने नहीं बदले कपड़े, एक ही आउटफ़िट में निपटा दी फ़िल्म

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?