इस कपल ने इंटरनेट कंपनी पर रखा अपनी बेटी का नाम, ताकि 18 साल तक मिल सके मुफ़्त WiFi

Abhay Sinha

कोई शख़्स मुफ़्त की चीज़ के लिए क्या-क्या कर सकता है. राशन के लिए दुई घंटा लाइन में खड़ा हो सकता है, मसालेदार देसी शराब के लिए निकम्मी सरकार को वोट दे सकता है, चार दिन पुरानी बिरयानी शौक से पेल सकता है… वगैरह, वगैरह.

republicworld

लेकिन स्विट्जरलैंड में एक कपल ने तो इन सबसे चार क़दम आगे बढ़कर गदर ही काट दिया. उन्होंने मुफ़्त वाई-फ़ाई के लिए अपनी बेटी का नाम एक इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी ट्विफी (Twifi) के नाम पर रख दिया. जी हां, इस स्विज़ कपल ने 18 साल तक मुफ़्त में इंटरनेट के बदले अपनी नवजात बेटी का नाम ट्विफिया (Twifia) रख दिया है. 

दरअसल, इंटरनेट कंपनी ने एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वो कपल्‍स को अपने बच्‍चों के नाम में ब्रांड के नाम का यूज़ करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.

thejakartapost

कंपनी का कहना है कि, ‘बस अपने बच्चे के सिविल बर्थ सर्टिफ़िकेट की एक फोटो अपलोड करें. सत्यापन करने के बाद ट्विफी आपको 18 साल तक मुफ़्त में इंटरनेट देगी.’

बेटी का इतना अलग नाम रखने वाले कपल ने खुद का नाम उजागर करने से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि जिन पैसों को वो इंटरनेट पर खर्च कर देते, अब वो पैसे उनकी बेटी के सेविंग अकाउंट में जमा होंगे. इस पैसे का यूज़ वो फ़्यूजर में बेटी लिए कार या फिर कुछ भी खरीदने में करेंगे.

कपल ने ये स्वीकार किया है कि उन्हें थोड़ा अजीब तो लग रहा है, लेकिन ये नाम यूनिक भी है. पति ने कहा, ‘मैंने इस नाम के बारे में जितनी ज़्यादा देर सोचा, ये मेरे लिए उतना ही यूनिक बनता गया. इसी चीज ने मुझे आकर्षित किया.’

networkworld

वहीं पत्‍नी ने कहा कि अपनी बेटी का ये नाम रखने में उन्हें अपने पति से ज़्यादा सोचना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस नाम का एक बेहतर अर्थ भी है. ट्विफिया नाम भी कनेक्शन को दर्शाता है. ये एक शाश्वत बंधन के लिए है. दुनिया में बहुत खराब नाम भी हैं. वहीं हम जितनी बार ‘ट्विफिया’ कहते हैं, ये हमें दिल के उतने ही क़रीब लगता है.’

इस बीच कंपनी के मालिक Philippe Fotsch ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि यदि उनकी कंपनी बंद भी हो जाएगी तो वो ख़ुद 18 साल तक लोगों के इंटरनेट का पैसा देंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे