कर्नाटक बाढ़: इस कपल ने छत और पेड़ के नीचे गुज़ारे 3 दिन, संग जीने और मरने की खाई थी कसम

Akanksha Tiwari

केरल और कर्नाटक में आई बाढ़ अब तक कई लोगों की ज़िंदगी छीन चुकी है. कर्नाटक के लगभग 22 ज़िले अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं. कर्नाटक के इस दर्दनाक मंज़र में एक ऐसे कपल की कहानी सामने आई है, जो भयंकर बाढ़ के बीच 3 दिन तक घर की छत और पेड़ पर ज़िंदगी गुज़ार रहा था.  

Tthehindu

ये किस्सा बेलागवी से लगभग 15 किमी दूर कबालपुरा गांव का है. जहां NDRF की टीम ने पहुंचकर 38 वर्षाय दिव्यांग कडप्पा बीजी और उसकी 35 वर्षीय पत्नी रत्नाबाई गिवेड़ी की जान बचाई. मदद के लिये पहुंची NDRF की टीम को देख कर दोनों पति-पत्नी बेहद ख़ुश और उत्साहित दिखाई दिये. कडप्पा और रत्नाबाई आम और गन्ने की खेती में काम कर एक किराये के घर पर ज़िंदगी बिता रहे थे.  

मुसीबत में ऐसे बचाई दोनों ने अपनी जान:

बाढ़ से अपनी जान बचाने के लिये ये दोनों पहले दिन फ़ॉर्म हाउस से निकल कर छत पर चले गये. वहीं दूसरे दिन कडप्पा ने अपनी पत्नी रत्नाबाई को बचाने के लिये शीट का इस्तेमाल किया. इसके बाद तीसरे दिन तक इनके पास रहने के लिये घर नहीं बचा था. इसलिये दोनों किसी तरह अपनी जान बचाते हुए आम के पेड़ पर चढ़ गये. हांलाकि, इस दौरान दोनों को छोटी-मोटी चोट भी आई.  

SW

वहीं NDRF की टीम ने इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल इलाज के लिये नज़दीक के अस्पताल में एडमिट कराया. जहां दोनों के ट्रीटमेंट के बाद उन्हें छुट्टी दे गई और अब ये एक मंदिर में रह कर अपना जीवन बिता रहे हैं. कडप्पा बचपन से ही पोलियो से पीड़ित हैं और अब भी बाढ़ का भयानक मंजर उसे बुरी तरह से डरा देता है.  

newindianexpress

इसके साथ ही कडप्पा की पत्नी रत्नाबाई का कहना है कि ‘हमने कभी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा और न ही किसी को धोखा दिया. मुझे लगता है इसलिये भगवान ने हमें बचा लिया’.  

यही नहीं, इस कपल ने इस दौरान यहां तक सोच लिया था कि अगर मौत आई, तो दोनों साथ मरेंगे. किसी ने सच ही कहा कि अगर आप किसी का बुरा नहीं करते, तो ऊपरवाला भी आपका बुरा नहीं होने देगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे