कोविड-19 से हो चुकी है 382 डॉक्टरों की मौत, आईएमए ने ग़ुस्से में लिखी केंद्र सरकार को चिट्ठी

Maahi

भारत में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार पहुंच चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 83 हज़ार के पार पहुंच चुकी है.  

indiatoday

हाल ही में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के एक ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नाराज़गी दिखाई थी. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि, केंद्र सरकार के पास कोरोना महामारी से मरने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े नहीं हैं.  

इस पर अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार को एक पत्र भेजा है. पत्र में आईएमए ने सरकार पर कोविड-19 महामारी के कारण डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बलिदान के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया है. 

outlookindia

आईएमए ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि, दुनिया के किसी भी देश ने इतने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं खोए हैं, जितने भारत ने खोए हैं. यदि सरकार कोरोना से संक्रमित और इस दौरान अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के आंकड़े नहीं रख सकती है तो फिर ‘महामारी अधिनियम 1897’ और ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम’ का कोई मतलब नहीं रह जाता है.  

shethepeople

इस दौरान आईएमए ने कोविड-19 महामारी में मरने वाले डॉक्टरों की एक सूची प्रकाशित की है. इसके तहत अब तक कोविड-19 महामारी के कारण 382 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही सरकार से अपील भी की है कि मृत डॉक्टरों के परिवारों को सहायता प्रदान करे. क्योंकि उनके परिवार और बच्चे सरकार से हरजाना और सांत्वना के हक़दार हैं. 

telanganatoday

आईएमए ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार एक तरफ़ तो डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स कह रही है. वहीं दूसरी ओर मृतक डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को बिना किसी सरकारी मदद की यूं ही छोड़ दिया जा रहा है. आईएमए ने सरकार से नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से भी डेटा लेने की अपील की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे