एम्स में कोविड- 19 का इलाज करवा रहे पत्रकार ने चौथी मंज़िल से कूदकर की ख़ुदकुशी

Sanchita Pathak

एक 37 वर्षीय कोविड- 19 पॉज़िटिव पत्रकार, तरुण सिसोदिया ने बीते सोमवार को एम्स ट्रॉमा सेन्टर, दिल्ली की चौथी मंज़िल से ‘कूदकर ख़ुदकुशी कर ली.’ बीते 24 जून को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था.


NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना दोपहर के क़रीब 2 बजे की है पत्रकार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाक़े में रहते थे और उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.  

The Tribune India

घटना के तुरंत बाद पत्रकार को आईसीयू में शिफ़्ट करवाया गया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका. 


इस घटना के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हर्ष वर्धन ने एम्स के डायरेक्टर को मामले के जांच करने के निर्देश दिये हैं.   

मैंने एम्स के डायरेक्टर को घटना की आधिकारिक जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद हाई-लेवल कमिटी बैठाई गई और 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपी जायेगी. 

-हर्ष वर्धन

Lokmat

एम्स द्वारा जारी किए गये स्टेटमेंट के मुताबिक़, पत्रकार रिकवर कर रहे थे और उन्हें जनरल वॉर्ड में शिफ़्ट करने की बात चल रही थी.


India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, एम्स ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा कि उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट और साइकैट्रिस्ट को दिखाया गया था और वो दवाइयां ले रहे थे.  

परिवार के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,

वो बहुत स्ट्रॉन्ग थे, मेन्टली और मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने ये क़दम उठाया.

इंटरनेट पर तरुण के WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने आशंका लगाई थी कि ‘उनकी हत्या हो सकती है’ 

ट्विटर पर लोगों ने शोक़ जताया-  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे