साल 2021, कोरोना की दूसरी लहर(Covid-19 2nd wave in India) ने देश को इतनी बुरी तरह जकड़ लिया था कि उससे जितना छूटने की कोशिश की जा रही थी हम सब उतना ही उलझते जा रहे थे. घर, सड़क, अस्पताल, श्मशान घाट सब जगह चीख, पुकार, गुहार और लाचारी थी. अस्पताल में न होकर भी लगता था कि आप वहीं हो, एक दिन ऐसा नहीं जाता था जब आप एम्बुलेंस की आवाज़ न सुनो या किसी क़रीबी या अंजान के मदद की आवाज़ न पढ़ों. दिन- रात बस सबकी एक ही दुआ कि बस अब बहुत हुआ. बस होते- होते बहुत कम रह गया था. जिसको हम सब अभी तक तिनका- तिनका जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं.
ख़ैर, इस आर्टिकल के माध्यम से लेखिका किसी के भी दुःख को बढ़ाने या उसे उसके दुःख, डर को फिर से सामने लाने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि ये कहना चाहती है कि ‘Covid-19 अभी गया नहीं है’ तो इन तस्वीरों को लापरवाही करने से पहले ज़रूर याद रखें.
1. कोरोना की वजह से अपनों को खोने के बाद एक-दूसरे को सांत्वना देते लोग
2. दिल्ली के एक क़ब्रिस्तान में कोरोना से मरे एक व्यक्ति को दफ़नाते लोग.
3. दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना से पीड़ित एक व्यक्ति
4. नई दिल्ली के एक श्मशान घाट पर कोरोनो वायरस से मरे लोगों का अंतिम संस्कार होते हुए.
5. PPE Kit और सारी एतियात बरतने के बाद रिश्तेदार अपनों का अंतिम संस्कार करने आए थे.
6. कोरोना की दूसरी लहर में श्मशान घाटों की भी हालत बद से बदतर हो गई थी.
7. हालत इतनी बुरी थी कि एक साथ 100 से ज़्यादा लोगों को जलाया गया था. ख़बरें तो ये भी थी कि एक ही चिता पर 2-3 लोगों को भी जलाया गया था.
8. जहां एक तरफ देश कोरोना से लड़ रहा था तो दूसरी तरफ हरिद्वार में कुंभ मेले पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा थी,
9. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपनी मृत्य पत्नी के बगल में खड़ा पति. देशभर में स्वास्थ्य सेवा का इतना बुरा हाल पहले कभी नहीं देखा गया था.
10. अस्पतालों में बेड की कमी के चलते एक ही बेड पर दो- दो मरीज़ों का इलाज होते हुए
11. दिल्ली के एक श्मशान घाट पर कोरोना वायरस से मरे मरीज़ों का सामूहिक अंतिम संस्कार. Photojournalist, दानिश सिद्दीकी द्वारा यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी.
12. अपने पिता/पति को खोने के बाद परिवार वाले एक दूसरे को सांत्वना देते हुए
13. कलश में संभाल कर रखी हुई उन लोगों की अस्थियां जिन्होंने कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान खो दी
14. नई दिल्ली में एक क्वारंटाइन केंद्र में हेल्थ वर्कर आपस में बात करते हुए
15. मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया के बाहर लोगों में कोरोना की जांच करते हेल्थ वर्कर्स
16. देश में ऑक्सीज़न की भारी कमी हो गई थी. जिसके चलते लोग ऑक्सीज़न सिलिंडर भरवाने के लिए घंटों लाइनों में खड़े हुए थे. इलाहाबाद का यह दृश्य बिलकुल यही कहानी कह रहा है.
17. कई कमियों के साथ- साथ देश में वैक्सीन की भी कमी हो गई थी. मुंबई के अस्पताल के बहार ‘OUT OF STOCK’ का बॉर्ड
18. एक COVID-19 पीड़ित के शव का अंतिम संस्कार होने की प्रतीक्षा में