कहते हैं कि इंसानों की तरह जानवरों में भी भावनाएं होती हैं. वो इंसानों से ज़्यादा संवेदनाओं को जानते और समझते हैं और जब बात अपने बच्चे को ले कर हो, तो संवेदना का कोई पैमाना नहीं होता. अब जैसे इस वीडियो में ही देखिये, जिसमें एक गाय एक ट्रक के साथ-साथ भागती हुई दिखाई दे रही है.
Dailymail की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो कर्नाटक के हावेरी का है, जहां एक घायल बछड़े को देख कर स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सालय को सूचना दी को सूचना दी.
इसके बाद जब हॉस्पिटल कर्मचारी बछड़े को ले जाने लगे, तो गाय भी ट्रक के साथ चलने लगी और तब तक चलती रही, जब तक ट्रक हॉस्पिटल नहीं पहुंच गया.
चीफ़ वेटरनरी ऑफ़िसर डॉक्टर हनुमंथ राजू संनक का कहना है कि ‘जब बछड़े को हॉस्पिटल में लाया गया, तब उसकी हालत काफ़ी ख़राब थी, पर अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद हम भी यही कह सकते हैं कि मां के मातृत्व का कोई मोल नहीं.