भारत में गौ मूत्र, गाय का गोबर, गोबर के कंडे आदि किसी दुकान पर बिकना बेहद सामान्य बात है. लेकिन अमेरिका में गोबर के कंडे बिकते दिखे तो ये घटना विचित्र मानी जाएगी.
अमेरिका के न्यू जर्सी के एडिशन इलाके में एक ग्रॉसरी स्टोर के भीतर 2.99 डॉलर यानी 215 रुपये में दस कंडे बिक रहे हैं. उसके ऊपर ख़ास तौर पर लिखा है कि वह धार्मिक कार्य के लिए है, उसे खा नहीं सकते.
इन तस्वीरों को @samar11 के हैंडल से ट्वीट किया गया था. तस्वीर को अपलोड करने वाले का सवाल था कि क्या यह कंडे भारत की गायों के हैं या अमेरिकी गाय के गोबर से बनाए गए हैं.
इस पोस्ट पर कई मज़ेदार कमेंट पढ़ने के मिलें.
कुछ महीने पहले नारियल का छिलका 1400 रुपयों में Amazon पर बिक रहा था, वैसे आप वहां से कंडे भी ख़रीद सकते हैं.