जानवर को भले ही इंसान असभ्य समझे, लेकिन कई बार जानवर भी इंसान को मानवता का पाठ पढ़ा देते हैं.
दरअसल, यूपी से एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एक गाय डॉगी के चार बच्चों को अपना दूध पिलाती दिखाई दे रही है. हालांकि, ये वीडियो किस शहर का है, इस बात की जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि इन पप्पीज़ की मां की मौत एक एक्सिडेंट में हो गई थी.
अब इन्हें एक गाय की ममता का सहारा मिला है. ये गाय इन बच्चों की भूख मिटाने के लिए हर रोज़ इनके पास आती है. ऐसे ही एक दिन किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाईल पर शूट कर इंटरनेट पर शेयर कर दिया. ये भावुक वीडियो देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी.
आज के ज़माने में जहां इंसान अपने ही बच्चों को कूड़े के ढेर या अनाथ आश्रम में छोड़ आता है, ऐसे लोगों को इस गाय से सीख लेनी चाहिए, जो दूसरे जानवर के बच्चों पर भी ममता लुटा रही है.