पाकिस्तान में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त दरगाह-संरक्षक ने कर दी 20 लोगों की निर्मम हत्या

Komal

सरगोढ़ा के उपायुक्त लियाकत अली चट्टा ने बताया कि संरक्षक अब्दुल वहीद ने अली अहमद गुज्जर दरगाह में अपने अनुयायियों को चाकुओं से गोदकर और डंडों से पीट-पीट कर मार डाला है. इससे पहले उसने उन्हें बेहोशी की दवा दी थी. बताया जा रहा है कि अब्दुल वहीद मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

Navbharattimes

मृतकों में तीन महिलाएं और 17 पुरुष हैं. मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार से थे. आरोपियों ने लोगों को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी निर्दयता से हत्या कर दी. एक महिला भागकर हॉस्पिटल पहुंची और उसी ने सबसे पहले घटना की जानकारी पुलिस को दी.

यह घटना सरगोधा में दरबार मोहम्मद अली की दरगाह पर हुई. घटना के बाद घायलों को ज़िला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया.

Bbc
पुलिसकर्मी मोहम्मद एहसान ने बताया, “इन लोगों को मारने का सिलसिला शुक्रवार रात से शुरू हुआ, लेकिन पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली.”
उन्होंने दावा किया, “जैसे ही दरबार मोहम्मद अली को मानने वाले, दरगाह के केयरटेकर के पास पहुंचते थे, वह उन्हें नशीली दवा पिला देता था.”

लोग इस दरगाह पर अपने पाप धोने के लिए आते हैं और दरगाह की देख-रेख करने वालों को अपनी पिटाई करने की इजाज़त देते हैं. लेकिन इस मामले में पाप धोने की प्रक्रिया से पहले नशीली दवा दी गई और फिर छुरा घोंपा गया और डंडों से पिटाई की गई.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिलाल इफ्तिखार के अनुसार, एक घायल व्यक्ति ने बताया कि दरगाह के कब्ज़े को लेकर देख-रेख करने वालों के दो गुटों में संघर्ष हो गया.

यह गांव एक छोटा-सा दरबार है, जिसके पीर की मृत्यु तीन साल पहले हो गई थी. संदिग्ध हत्यारा अब्दुल वहीद पंजाब चुनाव आयोग का सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर है और अब दरबार में बिना रजिस्ट्रेशन के ख़लीफ़ा के पद पर काबिज़ है.

जांच के दौरान अब्दुल वहीद ने कबूल किया कि ‘अनुयायियों को इस संदेह में मार डाला गया कि वे अली अहमद गुज्जर नामक पिछले पीर को ज़हर देने की साजिश का हिस्सा थे.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे