मां ने छोड़ दिया, पिता है जेल में. सर्दी की रातों में अपने डॉग के साथ लिपट कर सो रहा है ये बच्चा

Rashi Sharma

TOI

ऊपर दिखाई गई फ़ोटो किसी का भी दिल पिघला देगी, क्योंकि इस फ़ोटो में एक छोटा बच्चा एक कुत्ते के साथ फ़ुटपाथ पर सोया हुआ है. पिछले 2-4 दिन से ये फ़ोटो सोशल मीडिया पर घूम रही है. लोग इस फ़ोटो को ख़ूब शेयर कर रहे हैं. ये फ़ोटो मुज़फ़्फ़रनगर की है और किसी फ़ोटो जर्नलिस्ट ने इसे क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. ये तो हो गई फ़ोटो की बात, अब आपको इस फ़ोटो वाले बच्चे की भावुक कर देने वाली कहानी भी बताते हैं.

जैसा कि हमने बताया कि ये फ़ोटो मुज़्ज़फ़रनगर की है. इस फ़ोटो में दिख रहे बच्चे का नाम अंकित है और वो मात्र 9-10 साल का है. उसके डॉगी का नाम जैकी है. और ये दोनों ही एक-दूसरे के साथी हैं. बच्चे के पिता जेल में हैं और उसकी मां ने उसको अकेले दर-बदर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया है. अब ये मासूम फ़ुटपाथ पर रहने को मजबूर हो गया. मासूम अंकित एक चाय की दुकान पर काम करता है और उस काम के बदले में मिले पैसों से अपना और अपने कुत्ते जैकी का पेट भरता है.

bhaskar

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल होने के बाद मुज़्ज़फ़रनगर के SSP अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए एक अलग पुलिस टीम बनाई थी.

बच्चे ने पुलिस को बताया कि ‘मुझे बस इतना पता है कि मेरे पापा जेल में हैं और जब मैं आठ साल का था तभी मेरी मां मुझे छोड़कर चली गई.’ बच्चे ने ये भी बताया कि मैं शिव चौक पर रहता हूं, रोज़ रात को यहीं सोता हूं और सुबह उठकर चाय की दुकान पर प्लेट धोता हूं और छोटे-मोटे काम करता हूं और रात में खाना खाकर फिर यहीं आकर सो जाता हूं.’ 

pixabay

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, चाय की दुकान के मालिक ने बताया कि जब तक अंकित यहां काम करता है, उसका कुत्ता जैकी यहीं बैठा रहता है. दुकानदार ने कहा कि अंकित कोई भी चीज़ मुफ़्त में नहीं लेता है न ही अपने लिए और न ही अपने डॉगी के लिए. वो बहुत ही मेहनती और खुद्दार है.

TOI

SSP अभिषेक यादव ने बताया कि ‘अंकित फिलहाल मुज़्ज़फ़रनगर ज़िला प्रशासन की देख-रेख में हैं. अंकित के मां-बाप की तलाश जारी है. हमने ज़िले के महिला और बाल विकास डिपार्टमेंट को भी इस बारे में सूचित कर दिया है.’

वहीं, शहर के एसएचओ, अनिल कपरवाण ने कहा कि अंकित अपनी ज़िन्दगी की नई शुरुआत कर सके इसलिए उसे एक प्राइवेट स्कूल में भेजा जाएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे