आमिर की ‘दंगल’ ने हरियाणा में खिलाड़ियों के लाए अच्छे दिन, अखाड़ों को 100 रेसलिंग मैट देगी सरकार

Smita Singh

अभिनेता आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘दंगल’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि हरियाणा सरकार पर भी अपनी छाप छोड़ी है. इस फिल्म का प्रभाव कुछ ऐसा हुआ है कि हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य के अखाड़ों में पहलवानों के प्रशिक्षण के लिए 100 रेसलिंग मैट दिए जाएंगे. बता दें कि फिल्म हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है.

b’source: youtube’

महावीर ने गांव वालों के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता फोगट और बबिता फोगट को कुश्ती का प्रशिक्षण देना शुरू किया था. बेटियों की स्थानीय स्पर्धा में जीत के बाद लोग उनका साथ देना शुरू करते हैं. इसके बाद गीता और बबिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाती हैं. फिल्म महावीर और मेडल जीतने के लिए उनकी दोनों बेटियों के संघर्ष को दिखाती है.

dnaindia

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को गीता, बबिता और महावीर से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित भी किया. खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने एक समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव करेंगे. इस समिति के जरिए राज्य के बेहतरीन खिलाड़ियों को रोजगार देने की प्रक्रिया को कारगर बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति की सिफारिशों के आधार पर खिलाड़ियों के लिए एक नई नीति भी बनाई जाएगी. गीता और बबिता हरियाणा में चरखी दादरी जिले के बलाई गांव की रहने वाली हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे