अपने सपनों को अपना प्रोफ़ेशन बनाने का ट्रेन्ड कई पेरेंट्स का सिरदर्द बन चुका है. पिता को टेंशन ये रहती है कि जिस बिज़नेस को खून-पसीना एक कर खड़ा किया, उसे संभालने वाला कोई नहीं है. ये टेंशन सिर्फ़ मिडिल क्लास परिवार की ही नहीं है, क्योंकि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी इसी कारण डिप्रेशन में है.
हाल ही में ठाणे एक्सटॉरशन सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को ये बात दाऊद के छोटे भाई इक़बाल कसकर ने बताई. इक़बाल को पुलिस ने बीती 18 सितंबर को जबरन वसूली के जुर्म में गिरफ़्तार किया था.
क्या करना चाहता है बेटा?
दाऊद का 31 वर्षीय बेटा मोइन नवाज़ कसकर ने उसके साथ एक साल काम करने के बाद तय किया है कि वो मौलवी बनना चाहता है. मोइन मैनेजमेंट ग्रैजुएट है और अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान में की एक मस्जिद क्वार्टर में रह रहा है.
इक़बाल ने बताया कि दाऊद ने फ़ोन पर हुई बातचीत में इस टेंशन का ज़िक्र किया. उसने कहा कि बड़े भाई अनीस इब्राहिम का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता, ऐसे में उसके बाद कारोबार कौन संभालेगा.