अगर देख रहे हैं आशियाने का सपना, तो DDA की इस स्कीम से बना सकते हैं एक घर अपना

Akanksha Tiwari

‘एक घर हो अपना’, ये सपना हर कोई देखता है. सुंदर से घर में रहने के लिए इंसान जेब ढीली करने से लेकर क्या-क्या जद्दोजहद नहीं करता. टेंशन मत लीजिए, अब आपके इस आशियाने का सपना DDA पूरा करने जा रहा है.

अगर आप भी घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये ख़ास ख़बर आपके लिए है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 13,000 नए फ्लैट्स की आवास योजना की घोषणा की है.

आपको बतातें हैं इस योजना जुड़ी कुछ ख़ास बातें.

1. ये योजना 13,000 हज़ार फ्लैट्स पर लागू होगी. इसमें ज़्यादातर एक बेडरूम वाले एलआईजी और जनता फ्लैट्स होंगे. इनमें से 350 घर ऐसे होंगे, जो 2 रूम सेट होंगे.

2. रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक में ड्राफ्ट जमा कराना होगा. एलआईजी और जनता फ्लैट्स के लिए 1 लाख रुपये और एमआईजी और एचआईजी के लिए 2 लाख रुपये जमा कराने होंगे.

3. इनमें से अधिकांश एलआईजी और जनता फ्लैट्स हैं.

4. खरीददारों को आवेदन के लिए एक महीने का समय मिलेगा, जिसकी जांच अगले महीने की जाएगी.

5. इन फ्लैट्स को बेचने पर किसी प्रकार कोई प्रतिबंध नहीं. डीडीए के मुताबिक, 5 साल तक इसकी बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है.

6. Allotment होने पर मकान खरीदने से इंकार करने वाले लोगों को रेजिस्ट्रेशन फ़ीस वापस नहीं की जाएगी.

7. सूत्रों के मुताबिक सितबंर-अक्टूबर तक योजना के अधूरे काम को पूरा कर दिया जाएगा.

8. ये फ्लैट्स दिल्ली में सरिता विहार और जसोला, दक्षिण-पश्चिम में द्वारका, उत्तरपश्चिम में पीतमपुरा और रोहिनी में फैले हुए हैं, उत्तर-पूर्व में दिलशाद गार्डन, पश्चिम में पश्चिम विहार और उत्तर में मुखर्जी नगर शामिल हैं.

9. इस योजना के तहत फ्लैट्स का निर्माण पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और अन्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.

10. इस योजना के फॉर्म्स, बैंक ऑफ बड़ौदा की 99 शाखाओं में, 48 बैंक ऑफ यस बैंक, 118 एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक की 84, कोटक महिंद्रा बैंक के 50, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के 29, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के 28 और दिल्ली की 6 एचडीएफ़सी ब्रांच में उपलब्ध है.

डीडीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘इस महीने के तीसरे या आखरी सप्ताह तक, डीडीए अधिकारियों और लेफ़्टिनेंट गर्वनर की मीटिंग के बाद इस योजना पर मुहर लग जाएगी.’ 

Source : hindustantimes

Feature Image Source : zeenews

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे