भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर कई घंटों तक पड़ी ये लाश हमारी संवेदनशीलता को नंगा कर रही है

Sanchita Pathak

इंसानियत को एक दफ़ा फिर बेआबरू कर दिया गया है. इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर इंसानियत को ताक पर रखने वाली घटना सामने आई है.

Bhopal City Information Portal फ़ेसबुक पेज पर ये वीडियो साझा किया गया. वीडियो आपको विचलित कर सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=0APMDjEJrRs

वीडियो एक स्थानीय निवासी द्वारा लिया गया है. वीडियो में हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर एक वृद्ध बेसुध पड़े हुए हैं. वीडियो देखकर ये साफ़ पता चल रहा है कि उनकी मृत्यु हो चुकी है.

आस-पास वाले आराम से देख रहे हैं. लोग रोज़मर्रा के काम में इतने मसरूफ़ है कि इस मृत शरीर पर किसी ने एक कपड़ा तक नहीं डाला.

वीडियो बनाने वाले शख़्स ने स्टेशन अफ़सर को बुलाकर घटना का ब्यौरा दिया, तो वो बिना कोई एक्शन लिए अपने दफ़्तर में लौटते दिखाई दिए. इसके बाद वो जीआरपी के दफ़्तर गया और वहां मिलने वाले सबसे पहले व्यक्ति को घटना का ब्यौरा दिया. ये शख़्स Memo की बात करने लगा.

इसके बाद यात्रियों के शोर को सुनकर एक अफ़सर बाहर आते हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं.

Facebook

और तब तक भी वृद्ध का शरीर यूं ही पड़ा रहता है.

ये वृद्ध किसी का पिता, किसी का भाई, किसी का पति हो सकता है. क्या भोपाल के लोगों में इतनी सी भी भावनात्मकता नहीं है?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी स्टेशन के नाम को बदलकर अटल जी के नाम पर रखने की घोषणा की थी और इसी स्टेशन पर कर्मचारियों की ये भावशून्यता है. ये स्टेशन सबसे साफ़-सुथरा स्टेशन भी रह चुका है.

हमने ये वीडियो भोपाल पुलिस के फ़ेसबुक पेज पर भेजा है और उचित कार्रवाई की मांग की है. इस ख़बर पर कोई और जानकारी मिलते ही हम आपको बताएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे