आतंकवादियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. विकसित, विकासशील या अविकसित कोई भी देश इनसे अछूता नहीं है.
सोमालिया में शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा बम ब्लास्ट हुआ. ये ब्लास्ट एक बहुत ही व्यस्त बाज़ार, Hodan Junction में करवाया गया. रविवार तक इस विस्फ़ोट में मरने वालों की संख्या 276 हो गई और 300 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है.
सोमालिया के सूचना मंत्री, Abdirahman O.Osman ने बताया,
‘ये विस्फोट Al-Shabaab नामक आतंकवादी संगठन ने करवाया है.’
मंत्री ने ये भी बताया कि शनिवार को ये विस्फ़ोट Explosives से भरे एक ट्रक में करवाया गया.
रविवार को सोमालिया की आम जनता ने सड़कों पर इकट्ठा होकर इस हमले के खिलाफ़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल थे.
Al Shabab सोमालिया का एक आतंकवादी संगठन है जिसके तार अल-कायदा से जुड़े हैं. इस हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि सोमालिया के लोगों का मानना है कि ये हमला Al Shabaab ने ही किया है, क्योंकि इससे पहले भी इस संगठन ने सोमालिया में कई हमले करवाए हैं.
विश्व के अन्य देशों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की हैं. लेकिन हमें नहीं लगता कि निंदा के ट्वीट करने से ऐसे हमले रुक जाएंगी. आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट कर कई कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है. एक तरफ़ आपके देश में परमाणु बम है, दूसरी तरफ़ शांति की बातें, ये एक म्यान में दो तलवारें रखने वाली बात है.