अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी अबू बकर अल बग़दादी को घर में घुस कर मार गिराया

Kundan Kumar

रविवार को अंतरराष्ट्रीय दृष्टि से एक बड़ी घटना हुई. अमेरिका की स्पेशल फ़ोर्स ने दुनिया के नंबर एक आतंकवादी अबू बकर अल बग़दादी को मार गिराया. अमेरिका की स्पेशल फ़ोर्स की प्लानिंग थी कि वो कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के मुख्यिा अबू बकर अल बग़दादी को जिंदा पकड़ेगी, लेकिन उसने ख़ुद को विस्फ़ोट से उड़ा लिया. इस पूरे कार्यवाई पर नज़र रखने वाली संस्था ‘वॉर मॉनीटर’ ने रविवार को इसके बारे में जानकारी दी. 

BBC

ब्रिटेन की एक संस्था ने दावा किया कि बग़दादी सीरिया के इदलिब में बारिशा गांव के एक मकान में छिपा हुआ था. सीरिया के एक मानवाधिकार संस्था के अनुसार इस मिशन में आठ हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान इस्तेमाल किए गए थे. 

BBC

चश्मदीदों के हवाले से ये बात कही जा रही है कि इस मिशन में अल बग़दादी समेत नौ लोगों की मार गिराया गया. यह मिशन आधे घंटे तक चला. बग़दादी सुरंग के रास्ते भाग रहा था, सेना के कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे. जब उसे ऐसा लगा कुत्ते उसे पकड़ लेंगे तो उसने कमर बंधे बम से ख़ुद को उड़ा लिया, उसके साथ उसके तीन बच्चे भी थे, उनकी मौत भी हो गई. 

BBC

जब तक इस मिशन की ख़बर मीडिया में नहीं आई थी तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा. ‘अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है.’ हालांकि तब किसी को ये बात समझ नहीं आई कि किस बारे में बात हो रही है. शाम को White House ने आधिकारिक पुष्टी की. 

BBC

ट्रंप ने बताया कि इस मिशन में रूस की ओर से भी मदद की गई और एक भी अमेरिकी जवान को हानी नहीं हुई. 

सीरियाई मीडिया ने इराकी सूत्रों के हवाले से कहा कि अल बग़दादी के ठिकाने की गुप्त सूचना इराक़ ने ही दी थी, जिसके आधार पर अमेरिका द्वारा ये कार्यवाई की गई है. 

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार अल बग़दादी के मारे जाने की ख़बर आती रही हैं लेकिन हर बर वो सामने आकर सबको चौंका जाता था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे